सरकारी व निजी विद्यालय खुले पर नहीं दिखे छात्र

कोरोना बंदी में बंद हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूलें सोमवार को कोविड-19 के नियमों के तहत खुले। सभी स्कूलों में पहले दिन छात्र/छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रहीं। पहली बार सभी छात्र/छात्राएं मास्क पहनकर...

offline
सरकारी व निजी विद्यालय खुले पर नहीं दिखे छात्र
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Tue, 29 Sep 2020 4:06 AM

कोरोना बंदी में बंद हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूलें सोमवार को कोविड-19 के नियमों के तहत खुले। सभी स्कूलों में पहले दिन छात्र/छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रहीं। पहली बार सभी छात्र/छात्राएं मास्क पहनकर स्कूल पहुंचें थे। स्कूल में प्रवेश के पूर्व सभी स्कूलों में पहले छात्र/छात्राओं का थर्मल स्क्रीनिंग हुआ। उसके बाद ही स्कूल परिसर में प्रवेश दिया गया। जहां उन्हें सेनिटाइज कराने के बाद ही वर्ग कक्ष में जाने की अनुमति मिली। वर्ग कक्ष में भी सभी पहुंचें छात्र/छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक बैंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया गया। जिसमें भी कोविड के नियमों का शत प्रतिशत पालन किया गया।

इतिहास में पहली बार सभी सरकारी तथा कई गैर सरकारी स्कूलों में छात्र/छात्राएं मास्क लगाकर वर्ग कक्ष पहुंचें। साथ ही सभी शिक्षक भी मास्क लगाकर ही उन्हें पढ़ाने वर्ग कक्ष में आए। हलांकि लगभग छह महीनों बाद खुले स्कूल में पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या कम रही। फिर भी काफी दिनों बाद स्कूल पहुचनें का उत्साह विद्यार्थियों में साफ दिख रहा था।

स्कूल खोलने की तैयारी शिक्षा विभाग पहले से कर रखी थी। इसे लेकर पूरे स्कूल व उसके सभी वर्ग कक्ष को सेनिटाइज कराया गया। साथ ही कोविड के नियमों के तहत विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था। फिलहाल केवल कक्षा 9 से 12 तक के छात्र/छात्राओं के लिए स्कूल खुलेे हैं। केवल 50% टीचर्स और स्टाफ के साथ स्कूल खुलें। बच्चे स्कूल में तभी दाखिल हो सकेंगे जब उनके पास पैरेंट्स की रिटेन परमिशन होगी। कोरोना से बचने के लिए सारे उपाय किए गए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य हैं, एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी गयी।

सीबीएसई नई दिल्ली के सशर्त सुझाव एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में कक्षा नवम से द्वादश के छात्रों को माता-पिता/अभिभावक से सशर्त सहमति मिलने पर आज सोमवार को वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में कक्षा नवम से द्वादश के छात्रों का आना प्रारंभ हुआ। हालांकि छात्रों की उपस्थिति कम रही । लेकिन वे पढ़ाई से संबंधित शंका समाधान के प्रति काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Government Of Bihar CBSE Kovid Kovid-19
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें