ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर भागलपुर-सूरत ट्रेन के समय में होगा बदलाव

भागलपुर-सूरत ट्रेन के समय में होगा बदलाव

कोविड 19 में लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और आने वाले दिनों में कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। ट्रेनों का समय पर परिचालन को लेकर मालदा मंडल ने विक्रमशिला, सुपर, फरक्का के बाद...


भागलपुर-सूरत ट्रेन के समय में होगा बदलाव
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 29 Nov 2020 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 में लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने और आने वाले दिनों में कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। ट्रेनों का समय पर परिचालन को लेकर मालदा मंडल ने विक्रमशिला, सुपर, फरक्का के बाद अब भागलपुर सूरत एक्सप्रेस ट्रेन का भी समय में बदलाव करने का आदेश दिया है। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 3 दिसंबर से तथा सूरत भागलपुर एक्सप्रेस कल यानि 1 दिसंबर से जारी किए गए नए समय सारणी से चलेंगी।

यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि डीजल लोको की जगह इलेक्ट्रिक लोको के साथ ट्रेनों का परिचालन में समय का बचत हो रहा है। समय से पहले लंबी दूरी की ट्रेनें गंतव्य स्थान पर पहुंच रही है। वहीं कोहरे को लेकर भी परिचालन में आने वाली परेशानियों को मद्दे नजर रखते हुए टाइम टेबल में आगे-पीछे किया गया है। इसके अलावा विभिन्न जोन के स्टेशनों की मांगों को पूरा करने का भी कोशिश की गयी है।

ये है भागलपुर सूरत भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नया टाइम टेबल: ट्रेन नंबर 09147 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेंगी। इस ट्रेन का1 दिसंबर को सूरत स्टेशन से 10.10 बजे सुबह रवाना की जाएगी। तथा दूसरे दिन यानि 2 दिसंबर को पटना दोपहर 1 बजे, बख्तियारपुर 1.58 बजे, मोकामा 2.31 बजे, किऊल स्टेशन शाम 4.07 बजे पहुंच जाएगी। इसके बाद कजरा 4.30 बजे, अभयपुर 4.43 बजे, जमालपुर शाम 5.16 बजे, बरियारपुर 5.34 बजे, सुल्तानगंज 5.58 बजे और भागलपुर शाम 6.35 बजे पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन 09148 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को इस ट्रेन का टाइम टेबल आगामी 3 दिसंबर से बदल दिया जाएगा। ट्रेन भागलपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी। तथा सुल्तानगंज सुबह 7.07 बजे, बरियारपुर 7.27 बजे, जमालपुर 7.50 बजे, अभयपुर 8.19 बजे बजे पहूंचेगी। कजरा 8.30 बजे, किऊल सुबह 9.10 बजे, मोकामा 9.54 बजे, बख्तियारपुर 10.25 बजे, पटना 11.45 बजे और सूरत दूसरे दिन शाम 4.10 बजे पहुंच जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें