ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरबढ़ेगा ट्रेनों का फेरा, दिसंबर तक चलेगी पूजा स्पेशल

बढ़ेगा ट्रेनों का फेरा, दिसंबर तक चलेगी पूजा स्पेशल

कोविड 19 में त्योहारों का रंग फिका न हो इसलिए रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने यात्रियों के लिए एक माह तक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया...

बढ़ेगा ट्रेनों का फेरा, दिसंबर तक चलेगी पूजा स्पेशल
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 28 Nov 2020 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड 19 में त्योहारों का रंग फिका न हो इसलिए रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने यात्रियों के लिए एक माह तक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कराया है।

हालांकि पूजा स्पेशल ट्रेनों की अंतिम सफर 30 नवंबर यानि कल तक तय की गयी है। लेकिन इससे पहले मालदा मंडल प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा। जहां इसकी अनुमति मिल गयी है। अब मालदा मंडल की 6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें आगामी 31 दिसंबर तक चलेंगी। इसमें भागलपुर की दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी फेरा बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की मांग थी कि कोरोना को लेकर ट्रेनों की संख्या में भारी कमी आयी है। तथा यात्रियों को लंबी दूरी जाने आने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। चूंकि त्योहारों में पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी है। अब इसकी मियाद समाप्त होने जा रहा है। इसलिए इसे बढ़ा दिया जाय। ताकि यात्रियों को कम से कम एक माह तक इसकी सुविधाएं मिले। और भीड़ भाड़ पर नियंत्रण किया जा सके।

इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का बढ़ेगा फेरा, यात्रियों में हर्ष: ट्रेन नंबर 02253 यशवंतपुर भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अब 26 दिसंबर तक चलेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 02254 भागलपुर यशवंतपुर आगामी 30 दिसंबर तक परिचालन किया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नंबर 05097 भागलपुर जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 31 दिसंबर तथा ट्रेन नंबर 05098 जम्मूतवी भागलपुर पूजा स्पेशल आगामी 29 दिसंबर तक चलेंगी। इसके अलावा मालदा मंडल की ट्रेन नंबर 05050 गोरखपुर कोलकाता और ट्रेन नंबर 05049 कोलकाता गोरखपुर 30 दिसंबर तक, ट्रेन नंबर 05048 गोरखपुर कोलकाता 29 दिसंबर, ट्रेन नंबर 05047 कोलकाता गोरखपुर 31 दिसंबर, ट्रेन नंबर 05052 गोरखपुर कोलकाता 31 दिसंबर, ट्रेन नंबर 05051 कोलकाता गोरखपुर 1 जनवरी, ट्रेन नंबर 0528 गोरखपुर हटिया 31 दिसंबर तथा ट्रेन नंबर 05027 हटिया गोरखपुर 1 जनवरी तक चलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें