ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरनए सुरंग से फरवरी माह तक दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

नए सुरंग से फरवरी माह तक दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सुरंगों में से एक जमालपुर की दूसरी रेलवे सुरंग है। जो हाइटेक पद्धति के साथ निर्माण किया जा रहा है। आगामी फरवरी माह तक रेलवे की दूसरी सुरंग से ट्रेनों का परिचालन के लिए पूरी...

नए सुरंग से फरवरी माह तक दौड़ने लगेंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 19 Nov 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सुरंगों में से एक जमालपुर की दूसरी रेलवे सुरंग है। जो हाइटेक पद्धति के साथ निर्माण किया जा रहा है। आगामी फरवरी माह तक रेलवे की दूसरी सुरंग से ट्रेनों का परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार कर ली जाएगी। यह बातें पूर्व रेलवे कोलकाता के चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) राजीव गुप्ता ने बुधवार को जमालपुर पहुंचकर निर्माणाधीन सुरंग का निरीक्षण करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि बीते साल 22 अक्टूबर से दूसरी सुरंग निर्माण के लिए खुदाई कार्य प्रारंभ किया गया था। जो आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि दूसरी सुरंग निर्माण में वैसे तो मात्र 11 माह का वक्त लिया गया था। लेकिन इसबीच कोराना काल के कारण जहां सामग्रियों की भारी किल्लत रही, वहीं मजदूरों से भी काम लेना बहुत मुश्किल हो गया था। करीब तीन माह तक सुरंग निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा रहा। लेकिन स्थानीय डिप्टी चीफ इंजीनियर्स रंजीत कुमार, सलिल कुमार चक्रवर्ती और आईओडब्लू निरंजन सिंह की सक्रियता के कारण तीन माह की भरपाई हो गयी है। उन्होंने कहा कि सुरंग की कुल लंबाई 341 मीटर की है। इसकी ऊंचाई 20 फीट और चौड़ाई 23 फीट की बनायी गयी हैं। आस्ट्रेलियन पद्धति के अनुसार इसे रिंगनुमा आकार दिया गया है। ताकि ट्रेनों का परिचालन के वक्त किसी भी तरह का नुकसान पहाड़ और सुरंग को न उठाना पड़े। 353वें दिन में सुरंग खुदाई कार्य हुआ पूरा, सम्मानित हुए कर्मचारी व इंजीनियर्स करीब साल बाद जमालपुर की दूसरी सुरंग निर्माण की खुदाई कार्य पूरा किया गया है। इसमें कुल 353 दिन लग गए हैं। चीफ इंजीनियर्स और डिप्टी चीफ इंजीनियर्स ने सुरंग निर्माण करने वाले एबीसीएल सिलीगुड़ी कंपनी के कर्मचारियों, इंजीनियर्सों और स्थानीय

मजदूरों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया, ताकि कार्य अपने लक्ष्य के अनुसार पूरा किया जा सके। सुरंग

के बनने से ट्रेनों के आवागमन में सहूलियत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें