ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनरकटियांगज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर डिरेल हुई डेमू ट्रेन

नरकटियांगज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर डिरेल हुई डेमू ट्रेन

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पिपराहां स्टेशन के समीप मंगलवार की दोपहर मुजफ्फरपुर आ रही डेमू ट्रेन (75238) बेपटरी हो गई। घटना में दर्जन भर यात्री चोटिल व आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। हादसे का...

नरकटियांगज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर डिरेल हुई  डेमू ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 21 Feb 2018 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर पिपराहां स्टेशन के समीप मंगलवार की दोपहर मुजफ्फरपुर आ रही डेमू ट्रेन (75238) बेपटरी हो गई। घटना में दर्जन भर यात्री चोटिल व आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। हादसे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक बोगी क्षतिग्रस्त होकर पटरी से करीब एक मीटर अलग हो गई है।

हादसे के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। इस रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है। आनंद विहार से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस मेहसी व हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस देर रात तक मोतिहारी में फंसी रही। इसके अलावा दर्जन भर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो रहीं।

दोपहर करीब 3:25 बजे डेमू ट्रेन पिपराहां स्टेशन से खुलने के बाद मेन लाइन पर जा रही थी। इस दौरान प्वाइंट बॉक्स व अन्य मशीनों को तोड़ते हुए आगे से तीसरी बोगी का हादसे का शिकार हो गई। उस वक्त ट्रेन की रफ्तार करीब 12 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इस कारण यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। इस क्रम में कई यात्रियों के पैर टूट गए व कई के सिर भी फूटे।

शाम करीब साढ़े छह बजे दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंची। इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। मौके पर समस्तीपुर डीआरएम आरके जैन समेत कई अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने रात 12 बजे के बाद से ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की बात कही। डीआरएम ने लोको पायलट व गार्ड से पूछताछ की। बताया जाता है कि डेमू ट्रेन में सात बोगी थी और सभी बोगियां मैट्रिक परीक्षार्थियों से भरी थीं।

डेमू ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। ट्रेन की एक बोगी पटरी से पूरी तरह उतर गई। हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है। देर रात तक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

-आरके जैन, डीआरएम समस्तीपुर रेल मंडल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें