ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजीआरपी-आरपीएफ समन्वयक बना भीड़ नियंत्रित करें

जीआरपी-आरपीएफ समन्वयक बना भीड़ नियंत्रित करें

छठ पर्व के बाद लौटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आरपीएफ व जीआरपी के साथ संयुक्त बैठक...

जीआरपी-आरपीएफ समन्वयक बना भीड़ नियंत्रित करें
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 09 Nov 2018 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ पर्व के बाद लौटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आरपीएफ व जीआरपी के साथ संयुक्त बैठक की। रेल एसपी ने आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि समन्वय बनाकर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित की जाए। माड़ीपुर रेललाइन के पास जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि छठ घाट पर जुटने वाले लोगों को रेललाइन से दूर रखा जाए। जंक्शन के फुटओवरब्रिज पर जीआरपी व आरपीएफ की तैनाती की जाएगी। यात्री अधिक संख्या में फुटओवरब्रिज पर नहीं चढ़ सके, जवान इसकी निगरानी करेंगे।

रेल एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि 15 नवंबर को पूसा रोड में राष्ट्रपति के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर सभी स्टेशनों पर पूर्व चेकिंग करने का निर्देश दिया। रेल एसपी ने जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों को लाइन लगाकर जनरल बोगियों में चढ़ाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें