ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर10 से चल सकती है जनसाधारण व जननायक एक्सप्रेस

10 से चल सकती है जनसाधारण व जननायक एक्सप्रेस

छठ पर्व में उत्तर बिहार आने वाले यात्रियों की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल के रूप में जन साधारण व जननायक एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनका परिचालन...

10 से चल सकती है जनसाधारण व जननायक एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 29 Oct 2020 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ पर्व में उत्तर बिहार आने वाले यात्रियों की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल के रूप में जन साधारण व जननायक एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनका परिचालन 10 नवंबर से शुरू हो सकता है। इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच जनसाधारण एक्सप्रेस शामिल है। मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण, सहरसा-आनंदविहार जनसाधारण, दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर परिचालन विभाग के अधिकारियों को तैयारी शुरू करने का आदेश दिया गया है। सोनपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों को दस नवंबर से चलाने की संभावित तिथि तय की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें