ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनालोकमान्य तिलक-पटना होली स्पेशल पांच को मुंबई से खुलेगी

लोकमान्य तिलक-पटना होली स्पेशल पांच को मुंबई से खुलेगी

गाड़ी संख्या 02041 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन पांच व 12 मार्च (गुरुवार) को मुंबई से खुलेगी। वापसी में यह गाड़ी शुक्रवार को छह मार्च व 13 मार्च को पटना...

लोकमान्य तिलक-पटना होली स्पेशल पांच को मुंबई से खुलेगी
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 28 Feb 2020 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गाड़ी संख्या 02041 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन पांच व 12 मार्च (गुरुवार) को मुंबई से खुलेगी। वापसी में यह गाड़ी शुक्रवार को छह मार्च व 13 मार्च को पटना पहुंचेगी।

वापसी में यही ट्रेन गाड़ी संख्या 01104 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन छह व 13 मार्च को पटना जंक्शन से खुलेगी। स्पेशल ट्रेन अप व डाउन में आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, छेवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण व ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 2 एसी के एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 14 कोच, साधारण श्रेणी के तीन व एसएलआर के दो समेत कुल 23 कोच होंगे।

दानापुर से पुणे के लिए भी स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर से पुणे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 01123 पुणे-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन आठ व 15 मार्च को पुणे से खुलकर मंगलवार को दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन गाड़ी संख्या 01124 बनकर 11 व 17 मार्च को दानापुर से सुबह साढ़े छह बजे खुलेगी। अगले दिन यह ट्रेन शाम पांच बजकर 10 मिनट पर पुणे पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे। ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें