ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पटनातेघड़ा-बरौनी रेलखंड पर दो भाग में बंटी मालगाड़ी, ढाई घंटे आवागवन ठप

तेघड़ा-बरौनी रेलखंड पर दो भाग में बंटी मालगाड़ी, ढाई घंटे आवागवन ठप

तेघड़ा-बरौनी रेलखंड के अप लाइन में शुक्रवार को कपलिंग खुलने से दो भागों में बंटी...

तेघड़ा-बरौनी रेलखंड पर दो भाग में बंटी मालगाड़ी, ढाई घंटे आवागवन ठप
हिन्दुस्तान टीम,पटनाFri, 03 Aug 2018 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

तेघड़ा-बरौनी रेलखंड के अप लाइन में शुक्रवार को कपलिंग खुलने से दो भागों में बंटी मालगाड़ी बरौनी फ्लैग गुमटी के निकट हुई घटना, जानकारी मिलते ही अधिकारियों में मची खलबली बरौनी(बेगूसराय)। निज संवाददातातेघड़ा-बरौनी रेलखंड के अप लाइन में शुक्रवार को कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो भागों में बंट जाने के कारण लगभग ढ़ाई घंटे तक ट्रेनों का आवागवन बाधित रहा। जानकारी के मुताविक बरौनी जंक्शन के लाइन संख्या 12 से दिन के 11:10 बजे खुली और बरौनी फ्लैग गुमटी के निकट उक्त घटना हुई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय रेल अधिकारियों में खलबली मच गयी। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मालगाड़ी के अलग हुए दोनों भागों को बारी-बारी से तेघड़ा स्टेशन पहुंचवाया। तब अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया। इस दौरान अप जनसेवा एक्सप्रेस व कटिहार-हाजीपुर पैसेंजर बरौनी जंक्शन पर रुकी रही। देर तक ट्रेन के रूके रहने से यात्रियों को फ़जीहत झेलनी पड़ी। एसएम ब्रजमोहन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 1 बजकर 45 मिनट से अप लाइन पर ट्रेनों का आवागवन बहाल करा दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें