ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसाजनहित ट्रेन में लगे चार अतिरिक्त कोच

जनहित ट्रेन में लगे चार अतिरिक्त कोच

सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस अप-डाउन में चार अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। पर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखकर यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने दो-दो थ्री एसी और स्लीपर कोच लगाया...

जनहित ट्रेन में लगे चार अतिरिक्त कोच
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाMon, 12 Nov 2018 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस अप-डाउन में चार अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। पर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखकर यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने दो-दो थ्री एसी और स्लीपर कोच लगाया है।

अतिरिक्त कोच लगने के बाद इस ट्रेन में 272 बर्थ बढ़ गए हैं। यात्री सुविधा के लिए पहले 10 और 11 नवंबर को दो अतिरिक्त कोच लगाए गए थे। इसे अब 13 नवंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया। इधर, 12 नवंबर की रात सहरसा से पाटलिपुत्र के लिए एक-एक और थ्री एसी व स्लीपर कोच लगी ट्रेन खुली। वेटिंग लिस्ट क्लियर होने से यात्रियों को राहत मिली है। 13 नवंबर को पाटलिपुत्र से चारों अतिरिक्त कोच लगी ट्रेन खुलेगी। बता दें कि अतिरिक्त कोच लगने के बाद कोच की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। सामान्य दिनों में जनहित एक्सप्रेस एक स्लीपर, दो थ्री एसी, 13 अनारक्षित और दो एसएलआर कुल 18 कोच लगी चलती है।

सहरसा-दिल्ली स्पेशल टे्रन 16 और 20 को: सहरसा-दिल्ली स्पेशल (05531) 16 और 20 नवंबर को चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अनारक्षित बोगी वाली यह ट्रेन सहरसा से रात 9.35 बजे खुलेगी और तीसरे दिन अहले सुबह 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 जनरल, 2 एसएलआर कुल 18 कोच लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सहरसा, पटना, गया, जयनगर, बरौनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों से कई पूजा स्पेशल ट्रेन छठ महापर्व को लेकर चलायी जा रही है।

आज दूसरी पाली में बंद रहेगा आरक्षण काउंटर : मंगलवार को दूसरी पाली में सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर बंद रहेगा। छठ पूजा को लेकर रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि 13 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरक्षण काउंटर खुला रहेगा। दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक दूसरी पाली में खुलने वाले काउंटर बंद रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें