ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा से खगड़िया अगले महीने से चलेगी विद्युत ट्रेन

सहरसा से खगड़िया अगले महीने से चलेगी विद्युत ट्रेन

सब कुछ ठीक रहा तो सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा होकर अगस्त अंतिम तक विद्युत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेल विभाग की तैयारी है कि जुलाई अंतिम तक समस्तीपुर-खगड़िया लाइन पर बिजली प्रवाहित करते...

सहरसा से खगड़िया अगले महीने से चलेगी विद्युत ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSat, 13 Jul 2019 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सब कुछ ठीक रहा तो सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा होकर अगस्त अंतिम तक विद्युत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेल विभाग की तैयारी है कि जुलाई अंतिम तक समस्तीपुर-खगड़िया लाइन पर बिजली प्रवाहित करते इलेक्ट्रिक इंजन चला ट्रायल करे। पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (विद्युत) राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि जुलाई अंतिम तक ट्रायल किए जाने के बाद समस्तीपुर-खगड़िया रेल विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस निरीक्षण करेंगे।

सीआरएस से हरी झंडी मिलते इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलने लगेगी। उन्होंने कहा कि अगस्त अंतिम तक सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा होकर समस्तीपुर तक विद्युत इंजन लगी ट्रेन चलाने की योजना है। बता दें कि अभी मानसी-सहरसा-मधेपुरा रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें चलती थी।

विद्युत इंजन से पहले यात्री ट्रेन चलेगी फिर मालगाड़ी : सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा होकर समस्तीपुर तक पहले विद्युत इंजन लगी यात्री ट्रेन चलाई जाएगी। ईसीआर के प्रमुख मुख्य अभियंता विद्युत ने कहा कि सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा होकर समस्तीपुर तक विद्युत इंजन से पहले यात्री ट्रेनें चलाई जाएगी। मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का विद्युत इंजन से परिचालन के बाद मालगाड़ी का परिचालन विद्युत इंजन के साथ किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक इंजन से चलने पर प्रति किमी ढाई रुपए की होगी बचत : डीजल इंजन की बजाय इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन पर प्रति किमी ढाई रुपए की बचत होती है। ईसीआर के प्रमुख मुख्य अभियंता विद्युत ने कहा कि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन डीजल इंजन की बजाय काफी सस्ता है। प्रति किमी ढाई रुपए की बचत के अलावा इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन का फायदा यह है कि वातावरण प्रदूषण मुक्त रहता है।

ईसीआर की 25 ट्रेनें एचओजी से हुई लैस : प्रमुख मुख्य अभियंता विद्युत ने कहा कि ईसीआर की 25 ट्रेनें हेड ऑफ जेनेरेशन (एचओजी) से लैस कर दी गई है। जिससे इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से ही अंतिम कोच तक बिजली पहुंच जाती है।

क्या कहते हैं अधिकारी : प्रमुख मुख्य अभियंता विद्युत राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि सहरसा से खगड़िया, हसनपुर होते हुए खगड़िया तक विद्युत इंजन लगी ट्रेनें अगस्त के अंतिम तक चलाने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें