अच्छी खबर : कोसी एक्सप्रेस में अप्रैल से बढ़ेगी बोगियों की संख्या

कोसी और सीमांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर हटिया आने जाने वाली कोसी एक्सप्रेस में अप्रैल से बोगियों की संख्या बढ़ जाएगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए रांची मंडल ने कोसी...

offline
अच्छी खबर : कोसी एक्सप्रेस में अप्रैल से बढ़ेगी बोगियों की संख्या
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , सहरसा
Mon, 16 Mar 2020 10:53 PM

कोसी और सीमांचल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर हटिया आने जाने वाली कोसी एक्सप्रेस में अप्रैल से बोगियों की संख्या बढ़ जाएगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए रांची मंडल ने कोसी एक्सप्रेस में दो थ्री एसी और एक टू एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है।

बोगी बढ़ने के बाद इस ट्रेन में 174 बर्थ संख्या बढ़ जाएगी। अभी कोसी एक्सप्रेस में तीन थ्री एसी, एक टू एसी, दो स्लीपर, 15 साधारण (अनारक्षित) कोच लगे हैं। सूत्रों की माने तो एसी बोगियों में बराबर बर्थ फूल रहती है। रांची मंडल ने एसी बोगियों में सफर करने के लिए यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ को देखकर कोच संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। रांची मंडल के इस निर्णय से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। खासकर अगले महीने से गर्मी के मौसम में एसी कोच में सफर के लिए कंफर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा। बता दें कि कोसी एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट से रोज खुलने का समय देर रात दो बजे और सहरसा पहुंचने का सुबह 4:05 बजे है। हटिया पहुंचने का समय रात 9:05 बजे है। हटिया से सुबह 6:00 बजे खुलकर सहरसा रात 9:35 और पूर्णिया कोर्ट रात 12:21 बजे पहुंचना निर्धारित है।

कहते हैं अधिकारी : रांची डिवीजन के सीनियर डीसीएम अवनीश जयसवाल ने बताया कि कोसी एक्सप्रेस में एक टू एसी और दो थर्ड एसी कोच अप्रैल में लगाए जाएंगे। एक अप्रैल से ही बोगियों की संख्या बढ़ाए जाने की संभावना है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Ranchi Division Kosi Express Avnish-jaiswal Kosi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें