ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा-आनंद विहार परीक्षा स्पेशल 19 अगस्त को

सहरसा-आनंद विहार परीक्षा स्पेशल 19 अगस्त को

सहायक लोको पायलट और टेक्निकल परीक्षा-2018 के लिए रेलवे ने सहरसा से भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया...

सहरसा-आनंद विहार परीक्षा स्पेशल 19 अगस्त को
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाFri, 17 Aug 2018 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सहायक लोको पायलट और टेक्निकल परीक्षा-2018 के लिए रेलवे ने सहरसा से भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

सहरसा से परीक्षा स्पेशल ट्रेन (05575) 19 अगस्त को आनंद विहार के लिए चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से(05576) स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सहरसा स्टेशन से सुबह 8.30 बजे स्पेशल ट्रेन खुलकर दूसरे दिन दोपहर 2.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार स्टेशन से 21 अगस्त को रात 8.05 बजे खुलकर 22 अगस्त की रात 12.10 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में दो स्लीपर, 16 सामान्य सहित 18 कोच रहेंगे। ट्रेन खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर व अन्य स्टेशन पर रुकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें