ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सहरसासहरसा से आसनपुर कुपहा तक जल्द चलेगी ट्रेन

सहरसा से आसनपुर कुपहा तक जल्द चलेगी ट्रेन

सहरसा से सरायगढ़ के कोसी पुल (रेल महासेतु) होते आसनपुर कुपहा तक जल्द ट्रेन दौड़ेगी। ट्रेन परिचालन शुरू करने से पहले सरायगढ़ से कोसी पुल होते आसनपुर कुपहा तक सीआरएस निरीक्षण...

सहरसा से आसनपुर कुपहा तक जल्द चलेगी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,सहरसाSun, 05 Jul 2020 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा से सरायगढ़ के कोसी पुल (रेल महासेतु) होते आसनपुर कुपहा तक जल्द ट्रेन दौड़ेगी। ट्रेन परिचालन शुरू करने से पहले सरायगढ़ से कोसी पुल होते आसनपुर कुपहा तक सीआरएस निरीक्षण होगा।

सीआरएस के रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सुपौल-सरायगढ़-आसनपुर कुपहा रेलखंड को जल्द चालू किया जाएगा। सरायगढ़-आसनपुर कुपहा आमान परिवर्तन कार्य की प्रगति का शुक्रवार को जायजा लिया गया। जायजा लेते सरायगढ़ से कोसी पुल होते आसनपुर कुपहा हॉल्ट तक कार्य स्थिति को देखा गया। उल्लेखनीय है कि सरायगढ़ से कोसी पुल होते आसनपुर कुपहा तक मोटर ट्रॉली से डीआरएम ने निरीक्षण किया। सड़क मार्ग से पहुंचकर आसनपुर कुपहा से निर्मली तक चल रहे आमान परिवर्तन कार्य को देखा। डीआरएम के साथ सीनियर डीईएन कॉ-आर्डिनेशन आर. एन. झा, डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण डी. एस. श्रीवास्तव, पीए पप्पू शर्मा, एडीईएन दिनेश कुमार, विनोद कुमार, वाचस्पति उपाध्याय सहित अन्य थे।

आसनपुर से निर्मली के बीच ब्लेंककेट बिछाने का चल रहा काम : आसनपुर कुपहा से निर्मली के बीच ब्लेंककेट बिछाने का काम चल रहा है। इस काम के बाद गिट्टी और स्लीपर बिछाने का काम किया जाएगा। ईसीआर के चीफ इंजीनियर एफएनसीओ ने शनिवार को कोसी पुल का निरीक्षण किया। मोटर ट्रॉली से निरीक्षण कर देखा।

इसी महीने पूरा होगा सरायगढ़- राघोपुर रेलखंड का बचा काम : सरायगढ़ से राघोपुर तक पटरी लिंकिंग का काम पूरा हो गया है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण ब्रजेश कुमार ने कहा कि जुलाई में ही सरायगढ़ से राघोपुर के बीच बचा आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें