ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरट्रैक्टर से टकरायी राजधानी एक्सप्रेस, ट्रैक्टर चालक की मौत

ट्रैक्टर से टकरायी राजधानी एक्सप्रेस, ट्रैक्टर चालक की मौत

समस्तीपुर जिले के हरपुर बोचहा हाल्ट के समीप राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो...

ट्रैक्टर से टकरायी राजधानी एक्सप्रेस, ट्रैक्टर चालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 30 Jan 2018 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के समस्तीपुर जिले के हरपुर बोचहा हाल्ट व मोहिउद्दीननगर के बीच मंगलवार सुबह नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस बालू लदे एक एक ट्रैक्टर से टकरा गयी। इससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी।

इसके विरोध में ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। यह घटना हरपुर बोचहा हाल्ट से सटे मानव रहित चकला रेलवे ढाला पर सुबह करीब 8.20 बजे हुई। घटना के बाद राजधानी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक रूकी रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर पटोरी से आरपीएफ और बरौनी से जीआरपी के जवान और पदाधिकारी पहुंचे ग्रामीणों को ट्रैक से हटाकर राजधानी को आगे के लिए रवाना कराया। कुछ देर बाद हाजीपुर की ओर से मालगाड़ी भी आयी जिसे रेल ट्रैक पर ग्रामीणों की भीड़ के कारण रूकना पड़ा। आरपीएफ और जरआरपी के जवानों को फिर ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण रेलवे के आलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना के संबंध में बताया गया है कि मटिऔर दियारा से महम्मदीपुर चकला निवासी ट्रैक्टर चालक लखन राय (55) बाले लेकर सिमरी की ओर जा रहा था। वह चकला रेलवे ढाला के पास पहुंचा तो कुहांसा के कारण राजधानी को आते नहीं देख पाया। वह आगे बढ़ गया। उसका इंजन रेलवे लाइन पार कर चुका था जबकि बालू लदा ढाला रेलवे लाइन पर ही था उसी समय राजधानी पहुंची और उससे टकरा गयी। इससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं ट्रैक्टर व ढाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें