ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार31 दिसंबर तक चलेंगी बिहार, झारखंड व पूर्वी UP की 44 पूजा स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

31 दिसंबर तक चलेंगी बिहार, झारखंड व पूर्वी UP की 44 पूजा स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। शुक्रवार को 18 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन विस्तार के बाद अब 22 जोड़ी अन्य ट्रेनों के परिचालन अवधि में...

31 दिसंबर तक चलेंगी बिहार, झारखंड व पूर्वी UP की 44 पूजा स्पेशल ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
हिन्दुस्तान,पटनाSat, 28 Nov 2020 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। शुक्रवार को 18 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन विस्तार के बाद अब 22 जोड़ी अन्य ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ियों में सभी सीट आरक्षित श्रेणी की होंगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। वहीं, इन ट्रेनों में आरक्षण की प्रक्रिया भी सिस्टम में अपडेशन के साथ शुरू हो गई है।

पूर्व मध्य रेल से खुलने व पहुंचने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, जिनका परिचालन अवधि बढ़ी है:
- हावड़ा राजेंद्र नगर टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी 2021 तक चलेगी।
- राजेंद्र नगर टर्मिनल हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी।
- दानापुर यशवंतपुर 28 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को चलेगी।
- यशवंतपुर से दानापुर 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को चलेगी।
- बरौनी से हाजीपुर 30 दिसंबर तक सप्ताहिक चलेगी। 
- एर्नाकुलम बरौनी हाजीपुर 3 जनवरी तक सप्ताहिक चलेगी। 
- दरभंगा मैसूर वाया पटना 29 दिसंबर तक सप्ताहिक चलेगी। 
- मैसूर दरभंगा वाया पटना 2 जनवरी तक सप्ताहिक चलेगी। 
- गया चेन्नई वाया डीडीयू 27 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी। 
- चेन्नई गया डीडीयू 29 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी।
- पाटलिपुत्र यशवंतपुर डीडीयू 25 दिसंबर तक साप्ताहिक चलेगी। 
- यशवंतपुर पाटलिपुत्र वाया डीडीयू 28 दिसंबर तक सप्ताहिक चलेगी। 
- धनबाद पटना 31 दिसंबर तक चलेगी। 
- पटना धनबाद 1 जनवरी 2021 तक चलेगी।
- बरकाकाना पटना 31 दिसंबर तक चलेगी।
- पटना बरकाकाना 1 जनवरी 2021 तक चलेगी।

दूसरे क्षेत्रीय रेलवे से खुलकर पूर्व मध्य रेल गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन, जिनका परिचालन अवधि बढ़ी है- 
- सियालदह सहरसा 1 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को चलेगी। 
- सहरसा सियालदह 2 दिसंबर से अगले आदेश तक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। 
- सियालदह सहरसा 2 दिसंबर से अगले आदेश तक मंगलवार एवं गुरुवार को छोड़कर चलेगी। 
- सहरसा सियालदह 3 दिसंबर से अगले आदेश तक बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर चलेगी। 
-  भागलपुर रांची वाया धनबाद 1 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी।
- रांची भागलपुर वाया धनबाद 2 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी। 
- मालदा टाउन किउल 1 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। 
- मालदा टाउन 1 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। 
- हावड़ा धनबाद 1 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी। 
- धनबाद से हावड़ा 2 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी। 
- हावड़ा मुंबई 1 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी। 
- मुंबई हावड़ा 3 दिसंबर से अगले आदेश तक रोजाना चलेगी। 
- हावड़ा बाड़मेर 25 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। 
- बाड़मेर हावड़ा 30 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को वाया गया-डीडीयू चलेगी। 
- हावड़ा जम्मूतवी 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगल, शुक्र व रविवार को वाया पटना चलेगी। 
- जम्मूतवी हावड़ा 31 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को वाया पटना डीडीयू चलेगी। 
- हावड़ा काठगोदाम 31 दिसंबर तक रोजाना वाया समस्तीपुर चलेगी। 
- हाजीपुर काठगोदाम हावड़ा 31 दिसंबर तक प्रतिदिन वाया हाजीपुर समस्तीपुर चलेगी। 
- हावड़ा रक्सौल 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। 
- रक्सौल हावड़ा 1 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी। 
- सियालदह जयनगर 31 दिसंबर तक प्रतिदिन वाया समस्तीपुर चलेगी।
- जयनगर सियालदह 1 जनवरी 2021 तक प्रतिदिन वाया समस्तीपुर चलेगी। 
- मदन महल संगरौली एक दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन वाया जबलपुर चलेगी। 
- सिंगरौली मदन महल 1 दिसंबर तक प्रतिदिन वाया जबलपुर चलेगी। 
- जबलपुर हावड़ा 1 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन वाया धनबाद चलेगी। 
- हावड़ा से जबलपुर 3 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन वाया धनबाद चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें