आरआरआई का असर: आठ जोड़ी मेल एक्सप्रेस, 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द

दानापुर में आरआरआई (रूट रिले इंटरलाकिंग) का व्यापक असर पटना-दानापुर-डीडीयू रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा। हालांकि संपूर्ण क्रांति, राजधानी, मगध व श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। आरआरआई का काम 28 मई से...

offline
आरआरआई का असर: आठ जोड़ी मेल एक्सप्रेस, 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द
Malay पटना | वरीय संवाददाता
Thu, 16 May 2019 10:39 AM

दानापुर में आरआरआई (रूट रिले इंटरलाकिंग) का व्यापक असर पटना-दानापुर-डीडीयू रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा। हालांकि संपूर्ण क्रांति, राजधानी, मगध व श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। आरआरआई का काम 28 मई से 19 जून तक चलेगा। 

इस कारण आठ जोड़ी मेल एक्सप्रेस, 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी जबकि 33 जोड़ी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से तथा 15 जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन नजदीक के स्टेशनों पर किया जाएगा। ज्यादातर ट्रेनें पांच से 19 जून के बीच रद्द रहेंगी। आरआरआई कार्य के दौरान फुलवारी से नेउरा के बीच लगभग 15 किमी की दूरी पर ट्रेनों की गति को सीमित किया गया है। हालांकि राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध, विक्रमशिला, जयनगर/ भागलपुर गरीब रथ, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का परिचालन रद्द नहीं किया गया है। मगर ये ट्रेनें फुलवारी व नेउरा के बीच 15 किमी की रफ्तार से चलेगी।

बिहटा तक आएगी मुंबई-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
सात से 19 जून तक कई ट्रेनें दानापुर, पाटलिपुत्र आने की बजाय बिहटा और पटना तक ही आएंगी और यहीं से खुलेंगी। इनमें मुंबई-पाटलिपुत्रा और पुणे-दानापुर बिहटा तक, टाटानगर-दानापुर पटना तक, भागलपुर-दानापुर पटना तक, उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस बक्सर तक, उधना-दानापुर एक्स. आरा तक, दानापुर मोकामा पैसेंजर पटना तक तथा दानापुर-राजगीर पैसेंजर फुलवारीशरीफ तक आएगी। 

रद्द होने वाली पैसेंजर ट्रेनें
अप-डाउन में : पटना-सासाराम, तिलैया-दानापुर, पटना-डीडीयू-बक्सर मेमू, पटना-बक्सर मेमू, बक्सर-डीडीयू-पटना मेमू, डीडीयू-पटना मेमू, पटना-डीडीयू-बक्सर मेमू, किऊल-गया सवारी गाड़ी। (27 मई से 19 जून तक )

रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें
अप-डाउन में : दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, दानापुर-राजगीर, पटना-भभुआ रोड,  कोलकाता-पटना एक्सप्रेस  : 9 से 19 जून तक। पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर, पाटलिपुत्रा-चंडीगढ़ सियालदह-वाराणसी एक्सपे्रस, सियालदह-आनंद विहार भी 19 जून तक रद्द रहेगी। 

किऊल-गया-डिहरी ऑन सोन-डीडीयू के रास्ते चलेगी ब्रह्मपुत्र 
गुवाहाटी-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना-मोकामा की बजाय डीडीयू, डिहरी ऑनसोन, गया-किऊल के रूट से चलेगी। इसके अलावा इस रूट से गुवाहाटी-मुंबई एक्सप्रेस, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं।

बरौनी-पाटलिपुत्रा की बजाय मोकामा-दानापुर होकर चलेंगी महत्वपूर्ण ट्रेनें
डिब्रूगढ़ राजधानी समेत कई ट्रेनें बरौनी-पाटलिपुत्रा की बजाय मोकामा-पटना होकर चलेंगी। इस रूट से चलने वाली अन्य ट्रेनों में अगरतल्ला-आनंदविहार एक्स.,शामिल है। बक्सर-दानापुर-पटना होकर आने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें डीडीयू-गया-पटना-मोकाम होकर चलेंगी। इनमें भागलपुर-सूरत एक्स., जयनगर-उधना अंत्योदय, पटना-मुंबई सुविधा एक्स., हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स., गुवाहाटी-आनंद विहार एक्स., जोगबनी-आनंदविहार एक्स., कामाख्या-एलटीटीई एसी एक्स., सुंदरी-एक्स., गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्स, सिलचर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्स. शामिल हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
RRI Patna-Danapur-DDU Route Bihar News Hindustan
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें