5 लाख रुपये तक के बजट में ये हैं 5 बेस्ट कारें, जानिए कीमत और खासियत

अगर आजकल आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कई विकल्प हैं। लेकिन कभी कभी ज्यादा विकल्प होना भी फायदेमंद नहीं होता और जाहिर है ऐसे में फैसला करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपनी पसंद...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
Fri, 13 Sept 2019, 05:29:PM

अगर आजकल आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कई विकल्प हैं। लेकिन कभी कभी ज्यादा विकल्प होना भी फायदेमंद नहीं होता और जाहिर है ऐसे में फैसला करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप अपनी पसंद की कार का दो तरह से चुनाव कर सकते हैं। या तो अपने अनुभव से आंखें बंद करके मारुति सुजुकी को ही चुन लें या फिर रिसर्च कर मारुति के अलावा भी कारों की खोज करें। हम जानते हैं कि रिसर्च करना आसान नहीं है इसलिए हमने आपकी मदद के लिए बनायी हैं 5 लाख तक की 5 बेस्ट कारों की लिस्ट।

1. रिनॉल्ट क्विड
ऑल्टो को चैलेंज करने वाली रिनॉल्ट की ये कार भारतीय मार्केट में एक तूफान की तरह आयी है। मार्केट में आते ही कार की एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। क्विड की विदेशी लुक, अच्छी स्पेस, शानदार इंटीरियर और 2.62 लाख की कीमत ने ग्राहकों का ध्यान खीचा है।  

Price   INR 2.62-3.67 lacs
Engine  799 cc with 5-speed MT
Power 54 PS
Torque  72 Nm
Mileage  25.17 kpl

 

2. डैटसन रेडी-गो
डैटसन ने जून 2016 में नई कार रेडी-गो हैचबैक को लॉन्च किया था और इसकी कीमत से सभी को हैरान कर दिया था। ये कार काफी कुछ क्विड की तरह है क्योंकि इन दोनों का प्लैटफॉर्म, इंजन और उत्पादन चैन्नई में एक ही जगह से हुआ है। रेडी-गो की कीमत 2.39 लाख से शुरू होती है, जो क्विड और ऑल्टो 800 से भी कम है। एसी, ऑडियो सिस्टम और पॉवर स्टेयरिंग के अलावा कार के फीचर्ज में कुछ खास नहीं है।

Price     INR 2.39-3.34 lacs
Engine  799 cc with 5-speed MT
Power  54 PS
Torque 72 Nm
Mileage 25.17 kpl

 

 
3. मारुति सुजुकी वैगन आर
वैगन आर मारुति सुजुकी की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। मारुति की भी दाद देनी होगी कि वो लगातार इस कार में बदलाव करती रही ताकि टेकनीक और लुक में गाड़ी समय के साथ पीछे न रह जाए। वैगन आर में 'R' का मतलब है recreation। कार का डिजाइन ऐसा है जिसमें हेडरूम और स्पेस काफी है। कार ऑडियो सिस्टम, स्टिरिंग वील पर रिमोट कन्ट्रोल आदि से लैस है। वैगन आर 20.51 का एवरेज देगी। कार के सीएनजी संस्करण की कीमत 4.42 लाख रुपये है।  

Price  INR 4.05-5.10 lacs
Engine  1.0 litre Petrol with 5-speed MT/5-speed AMT
Power 67 bhp
Torque   90 Nm
Mileage  20.5 kpl

 

4. डैटसन गो प्लस
पिछले साल निसान ने अपनी दैटसन की गो प्लस उतारी थी। छोटी एमपीवी भारत में तेज़ी से बढ़ता हुआ सेगमेंट है। भारतीय बाजार में लगातार नई-नई गाड़ियां आ रही हैं और आने भी वाली हैं। बाजार में पहले से मारुति की एर्टिगा है और होंडा की मोबीलियो है। सेगमेंट के दूसरे सिरे में सुपरहिट इनोवा है और बीच में शेवरले इंजॉय और महिंद्रा की ज़ायलो भी है। पिछले कुछ सालों से भारतीय ग्राहक 7 सीटों वाली कारों पर मेहरबान हैं, धड़ाधड़ ख़रीद रहे हैं। ऐसे में निसान की यह नई पेशकश काफ़ी अलग है और ख़ास है। फ़िलहाल गो प्लस के चार वेरिएंट उतारे गए हैं। डी, डी1, ए और टी। कार का आकार दिलचस्प है। यह एमपीवी ऐसी है जो 4 मीटर से छोटी है, इसकी कुल लंबाई 3995 एमएम है।

दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम क़ीमत  3.79 से 4.79 लाख के बीच रखी गई है। इसका मतलब कि गो प्लस सबसे छोटी और सबसे सस्ती एमपीवी है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जिसकी ताक़त 67 बीएचपी की है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। वहीं इसकी मापी गई माइलेज 20.62 किमी प्रति लीटर की बताई गई है।

Price    INR 3.79-4.79 lacs
Engine    1.2 litre petrol with 5-speed MT
Power    67 bhp
Torque   104 Nm
Mileage  20.62 kpl


  

5. हुंडई इऑन
2011 में जब हुंडई ने अपनी नई कार इऑन को लॉन्च किया था तब इसकी सीधी तुलना मारुति ऑल्टो से की जा रही थी। हालांकि इऑन देश की सहसे बिकने वाली गाड़ी को पीछे नहीं छोड़ पायी लेकिन हुंडई की बेस्ट गाड़ियों में से एक बन गई। हुंडई इऑन का व्हीलबेस 2380mm है, ग्राउंड क्लियरेंस 170mm जबकि बूट स्पेस 217 लीटर का है। इस कार के टॉप वेरिएंट में एयरबैग को स्टैंडर्ड रखा गया है। साथ ही कार में दो बेसिक स्पीकर, रेडियो के साथ ऑडियो सिस्टम, USB और Aux की सुविधा दी गई है। Hyundai Eon में टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

Price   INR 3.21-4.34 lacs
Engine   814 cc/1.0 litre petrol with 5-speed MT
Power   55 bhp/68 bhp
Torque    75 Nm/94 Nm
Mileage   21.1 kpl/20.3 kpl

 
 
   

 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन