मंडी भाव: चना, मसूर, मूंग और तुअर दाल में 100 रुपये की उछाल, सरसों-सोयाबीन में भी तेजी

इंपोर्टेड तेलों के मुकाबले काफी सस्ता होने के कारण मांग बढ़ने के साथ किसानों के द्वारा मंडियों में ऊपज कम लाने से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सरसों दाना के भाव में 20 रुपये प्रति क्विन्टल का सुधार...

offline
Drigraj Madheshia एजेंसी , नई दिल्ली इंदौर
Sat, 10 Apr 2021 8:13 AM

इंपोर्टेड तेलों के मुकाबले काफी सस्ता होने के कारण मांग बढ़ने के साथ किसानों के द्वारा मंडियों में ऊपज कम लाने से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सरसों दाना के भाव में 20 रुपये प्रति क्विन्टल का सुधार देखा गया, जबकि सोयाबीन तेल रहित खल (डीओसी) की निर्यात के साथ घरेलू मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना के भाव में भी सुधार आया।

यह भी पढ़ें: जन धन खाते खोलने में निजी बैंक फिसड्डी, सरकारी बैंकों ने तीन करोड़ तो प्राइवेट ने सिर्फ 55 हजार खाते खोले

सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली, सीपीओं और पामोलीन जैसे बाकी खाद्यतेलों की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुई। वहीं इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को चना कांटा 125 रुपये, मसूर 100 रुपये, मूंग 100 रुपये एवं तुअर (अरहर) के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

इंदौर दाल-दलहन
दलहन

दाल

चावल

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Mandi Rate Delhi Mandi Bhav Indore
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें