RBI ने बैंकों को कर्ज पर दी बड़ी राहत, बढ़ाई समयसीमा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नकदी की कमी को पूरा करने के लिए बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिए बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी और 'लॉकडउन के कारण मौजूदा आर्थिक संकट...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Tue, 29 Sept 2020, 10:46:AM

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नकदी की कमी को पूरा करने के लिए बैंकों के लिए बढ़ी हुई कर्ज सुविधा की समयावधि छह महीने के लिए बढ़ा दी है। कोरोना वायरस महामारी और 'लॉकडउन के कारण मौजूदा आर्थिक संकट के बीच यह कदम उठाया गया है।

आरबीआई ने बैंकों में नकदी बढ़ाने को लेकर अस्थायी उपाय के तहत कदम उठाया था। इसके अंतर्गत 27 मार्च, 2020 से अनुसूचित बैंकों के लिये सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) के तहत कर्ज सीमा उनकी शुद्ध मांग और समय देनदारी (एनडीटीएल) के तहत 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दी गई थी। यह सुविधा शुरू में 30 जून, 2020 तक के लिये थी लेकिन कोविड-19 संकट को देखते हुए इसे बाद में बढ़ाकर 30 सितंबर, 2020 कर दिया गया था। आरबीआई ने एक बयान में कहा, बैंकों को नकदी के मामले में संतोषजनक स्थिति उपलब्ध कराने के साथ उनकी नकदी कवरेज अनुपात (एलसीआर) की जरूरतों को पूरा करने को लेकर एमएसएफ के तहत दी गयी छूट छह महीने यानी 31 मार्च, 2021 तक के लिये बढ़ाने का निर्णय किया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इससे बैंकों के पास 1.49 लाख करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त कोष तक पहुंच होगी। एमएसएफ के तहत बैंक सांविधिक तरलता अनुपात के अंतर्गत रखी सरकारी प्रतिभूतियों पर रिजर्व बैंक से एक दिन के लिये कर्ज ले सकते हैं। सीमांत स्थायी सुविधा पर ब्याज की दर फिलहाल 4.25 प्रतिशत है।
 

SBI: त्योहारों के लिए ग्राहकों को दे रहा है ऑफर्स, यहां मिलेगी छूट

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
RBI

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन