रिलायंस रिटेल ने अपनाया जियो मॉडल, खरीदारी पर ग्राहकों को मिलेगी बंपर छूट

भारतीय ऑनलाइन रिटेल बाजार अगला करोबारी जंग का मैदान बनने जा रहा है। ऐसा इसलिए कि रिलायंस रिटेल ने अमेजन-फ्लिपकार्ट को पटखनी देने के लिए जियो मॉडल का सहारा लिया है। जियो के सस्ते मोबाइल प्लान की तरह...

Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्ली
Tue, 29 Sept 2020, 11:21:AM

भारतीय ऑनलाइन रिटेल बाजार अगला करोबारी जंग का मैदान बनने जा रहा है। ऐसा इसलिए कि रिलायंस रिटेल ने अमेजन-फ्लिपकार्ट को पटखनी देने के लिए जियो मॉडल का सहारा लिया है। जियो के सस्ते मोबाइल प्लान की तरह ही रिलायंस रिेटेल (जियोमार्ट) भी उपभोक्ताओं को खरीदारी पर भारी छूट देने का फैसला किया है।

इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी त्योहारी सीजन में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल फोन आदि पर भारी छूट देगी। ई-कॉमर्स जंग में उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलना तय है। त्योहारों में सस्ते में सामान खरीदने का मौका मिलने वाला है।

उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट
रिलायंस रिटेल ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए खुद के फैशन ब्रांड, इलेक्ट्रॉनिक सामान (बीपीएल, केल्विनेटर, शार्प) और मोबाइल फोन पर भारी छूट देने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर इन सामानों की कीमत बाजार में उपलब्ध दूसरे प्लेटफॉर्म या दुकान के मुकाबले काफी कम होंगे। खुदरा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस, अमेजन और फ्लिपकार्ट की जंग में उपभोक्ताओं के अच्छे दिन आने तय हैं। ये कंपनियां अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बंपर छूट देगी। इसका फायदा उठाकर अपभोक्ता खरीदारी पर भारी बचत कर पाएंगे।

अमेजन-फ्लिपकार्ट से सीधा मुकाबला

भारतीय ई-कॉमर्स बाजार पर अभी अमेजन और फ्लिपकार्ट का कब्जा है। इन दोनों कंपनियों ने अपनी बाजार हिस्सेदरी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन किराना, वित्तीय सेवा, इंश्योरेंस आदि कारोबार में भी हाल के दिनों में हाथ अजमाया है। हालांकि, रिलायंस रिटेल और जियोमार्ट के आने से इन दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलनी तय है। इसके साथ ही ग्रॉफर्स, बिग बास्केट, मिल्क बास्केट आदि जियो मार्ट की एंट्री से सतर्क हैं और उसके मुकाबले की तैयारी में जुटे हैं।

15 साल पहले रिटेल में प्रवेश
रिलायंस ग्रुप ने 15 साल पहले रिटेल क्षेत्र में प्रवेश किया था। पिछले 10 साल में रिलायंस रिटेल कारोबार 3,472% बढ़ा है। 2009-10 में कंपनी का राजस्व 4,565 करोड़ था जो 2019-20 में यह बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही फ्यूचर्स ग्रुप (बिग बाजार) का अधिग्रहण करने से कंपनी की ताकत और तेजी से बढ़ेगी। इसका फायदा आने वाले दिनों में कंपनी को मिलना तय है। इस त्योहारी सीजन में जियोमार्ट की वजह से ग्रॉसरी मार्केट की जंग भी देखने लायक होगी।
RBI ने बैंकों को कर्ज पर दी बड़ी राहत, बढ़ाई समयसीमा

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
JioReliance Jio

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन