वाहन खरीदने के बाद सीएनजी किट लगवाने के नियम हों सख्त: IRF

देश में कंपनी से खरीद के बाद सीएनजी किट लगवाने वाले वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित दुनिया भर में बेहतर और अधिक सुरक्षित सड़कों के लिए काम में जुटी सड़क सुरक्षा संस्था इंटरनेशनल रोड फेडरेशन...

Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्ली
Thu, 3 Sept 2020, 10:32:AM

देश में कंपनी से खरीद के बाद सीएनजी किट लगवाने वाले वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित दुनिया भर में बेहतर और अधिक सुरक्षित सड़कों के लिए काम में जुटी सड़क सुरक्षा संस्था इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सड़कों पर पहले से चल रही कारों में बाद में सीएनजी किट लगाने पर डिजिटल निगरानी प्रणाली समेत कठोर तकनीकी जरूरतों के नियम फौरन लागू का आग्रह किया है।

जिनेवा स्थित फेडरेशन के मानद अध्यक्ष के के कपिला ने बुधवार को कहा, “आईआरएफ ने देश में वाहनों के लिए दुर्घटना परीक्षण समेत नवीनतम वैश्विक सुरक्षा नियम लाने में भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ अहम भूमिका निभाई। मंत्रालय ने मानव जीवन की रक्षा के लिए कानूनी एवं नियामक माहौल तैयार करने का काम किया है। यूरोपीय दुर्घटना परीक्षण नियम, मोटर यान संशोधन अधिनियम, एयरबैग का नियम, सीटबेल्ट रिमांइडर, एबीएस इसके उदाहरण हैं। इसी तर्ज पर अब मंत्रालय को वाहनों में सीएनजी किट के रेट्रो-फिटमेंट के संबंध में भी कठोर नियम एवं दिशानिदेर्श जारी करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,आज सड़कों पर यात्री वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहन समेत 18 लाख से ऊपर हल्के सीएनजी वाहन दौड़ रहे हैं और उनमें से 60-65 प्रतिशत में सीएनजी किट बाद में लगवाई गई है यानी रेट्रोफिट कराई गई है। सीएनजी रेट्रोफिट करने की जो तकनीक इस्तेमाल हो रही है, उसमें गैस टैंक, फ्यूल लाइन, इंजेक्शन सिस्टम और इलेक्ट्रिकल उपकरण ऐसे वाहनों में बाद में लगाए जाते हैं, जो सीएनजी के लिहाज से बनाया ही नहीं गया था। सीएनजी किट बनाने वाले भी बिना मंजूरी की और अप्रमाणित सीएनजी फ्यूल किट बेच रहे हैं।कपिला ने कहा, हम जानते हैं कि सरकार और निजी क्षेत्र ने नेटरिप के जरिये भारतीय आटोमोटिव अनुसंधान संघ ( एआरएआई) अंतरराष्ट्रीय आटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र ( आईसीएटी) और राष्ट्रीय आटोमोटिव परीक्षण ट्रेक ( नैटरैक्स )जैसी परीक्षण संस्थाएं खड़ी करने में हजारों करोड़ रुपये निवेश किए हैं ताकि मानव जीवन बचाने के लिए ये परीक्षण किए जा सकें ,किंतु चिंता की बात है कि मुनाफा कमाने के चक्कर में वाहन कंपनियां सीएनजी रेट्रोफिट करने वालों के साथ मिलकर आम आदमी की जिंदगी की परवाह नहीं कर रही हैं क्योंकि ये रेट्रोफिट करने वाले नियमों का अनुपालन नहीं करने वाली सीएनजी किट वाहनों में लगाकर सुरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। सीएनजी किट का नमूना स्वीकृति मिलने के बाद वे वाहनों में घटिया किट लगा देते हैं क्योंकि पथकर अधिकारी (आरटीओ ) के स्तर पर नमूना स्वीकृति नियमों का सख्ती के साथ अनुपालन ही नहीं कराया जाता। मंत्रालय भी ये बातें जानता है और उसने एनआईसी की निगरानी में डिजिटल तकनीक के जरिये सीएनजी फिटमेंट की पूरी प्रणाली पर नजर रखने की कवायद की थी। वह इस दिशा में कुछ कदम उठा चुकी है मगर पूरे देश में इसका असर अब भी नहीं दिखा है।

कपिला ने कहा,सीएनजी स्वच्छ ईंधन है और अगर सड़क मंत्रालय निर्धारित दुर्घटना परीक्षण और अन्य मानकों के हिसाब से यह कार में सवार लोगों तथा राहगीरों की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है तो प्रदूषण की चिंता को देखते हुए इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मगर सबसे पहले प्रदूषण नियंत्रण की बात करें तो हमें पता ही नहीं है कि रेट्रोफिट सीएनजी कारों से प्रदूषण में कमी आती भी है या नहीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक ही प्रकार की किट इंजन की ट्यूनिंग या प्रोग्रामिंग बदले बगैर तमाम तरह के इंजनों और वाहनों में लगा दी जाती है। फिटिंग के बाद यह देखने के लिए कभी कार की जांच ही नहीं की जाती कि किट उसके अनुकूल है या नहीं।  कपिला ने कहा, बाद में सीएनजी किट लगाने से कार के बूट में करीब सौ किलो वजन बढ़ जाता है। इसमें फ्यूल लाइन्स और इलेक्ट्रिकल वायर कनेक्शन कार में जबरदस्ती फिट किए जाते हैं, जबकि उस कार में सीएनजी किट और ये उपकरण फिट करने के लिए जगह ही नहीं बनाई गई थी। किट लगाने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए जांच ही नहीं होती कि ब्रेक पहले की तरह कारगर हैं, क्रैश टेस्ट में सुरक्षा पहले जैसी है, फ्यूल लाइन्स बैटरी के करीब से तो नहीं गुजर रहीं और सुरक्षा के बाकी तकनीकी पहलू पहले जैसा काम कर रहे हैं या नहीं। यह स्पष्ट नहीं है कि सीएनजी किट बाहर से या डीलर के पास से लगवाई जाए तो टक्कर होने या किसी की जान जाने पर जिम्मेदारी किसकी होगी? सीएनजी को रेट्रोफिट करने वाले की? डीलर की? कनेक्शन लगाने वाले मैकेनिक की? कई वषोर्ं से हम बाद में सीएनजी किट लगवाने वाली कारों को सड़कों पर धूं-धूं कर जलते देख रहे हैं और असहाय हैं क्योंकि नियम-कानून की कमी के कारण इस समस्या से निपटने का कोई तरीका ही नहीं है। गाड़ी में बिजली का कनेक्शन करते समय रेट्रोफिट करने वाले कारोबारी कई बार सही कनेक्शन सुनिश्चित करने वाले ्प्रिरंग युक्त कपलर के बजाय कुछ पैसे बचाने के लिए अपने मैकेनिक को तार का इंसुलेशन छीलकर तारों को आपस में बांधने जैसा जुगाड़ करने के लिए कह देते हैं। ये तार ढीले बंधे होते हैं और कई बार चिनगारी निकलने लगती है। सीएनजी में सामान्य तापमान पर भी आग लग सकती है और चिनगारी उठने पर तो कुछ सेकंड में ही कार लपटों में घिरकर जलने लगती है। कई बार तो कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का वक्त तक नहीं मिल पाता। ऐसे गंभीर परिणामों को देखते हुए सड़क मंत्रालय को पूरे देश में सीएनजी किट फिटिंग की डिजिटल निगरानी शुरू करनी चाहिए ताकि बाद में किट लगाने पर वे पुजेर् ही इस्तेमाल हों, जिन्हें टेस्ट एजेंसियों ने मंजूरी दे दी है। यदि वे सीएनजी किट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी डिजाइन और प्रणाली की जांच सीएमवीआर के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार टेस्ट एजेंसियों से करा लेनी चाहिए।सीएमवीआर के नियम यूरोप के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग (यूएनईसीई)के नियमों जैसे ही हैं, जिन्हें पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है। हमें पूरी तरह दोषरहित प्रणाली लागू करनी होगी वरना हम सुरक्षा से समझौता करते रहेंगे और उचित किट नहीं होने तथा उसे बाद में लगवाने के कारण कारें जलती रहेंगी और उनमें सवार लोग भी जलकर जान गंवाते रहेंगे।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन