300 गतिहीन शेयरों को खरीदने से पहले सोचें, नहीं मिलते हैं खरीदार, बीएसई-एनएसई ने दी सावधानी बरतने की सलाह

शेयर एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने निवेशकों से 300 से अधिक 'गतिहीन शेयरों में कारोबार करते समय सावधानी बरतने को कहा है। 'इलिक्विड (गतिहीन) शेयर ऐसे शेयर होते हैं, जिनका कारोबार सीमित होता है,...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली
Fri, 9 Apr 2021, 05:45:PM

शेयर एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने निवेशकों से 300 से अधिक 'गतिहीन शेयरों में कारोबार करते समय सावधानी बरतने को कहा है। 'इलिक्विड (गतिहीन) शेयर ऐसे शेयर होते हैं, जिनका कारोबार सीमित होता है, जिसकी वजह से उन्हें आसानी से बेचा नहीं जा सकता।  निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों में कारोबार जोखिम भरा होता है, क्योंकि इनके लिए खरीदार मिलना मुश्किल होता है। 

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते इन शेयरों ने दिया 55 फीसद तक रिटर्न, निवेशकों ने काटी चांदी

बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ने बुधवार को इस बारे में एक जैसा सर्कुलर जारी करते हुए सदस्यों से कहा है कि ऐसे शेयरों में अपने लिए या अपने ग्राहकों की ओर से कारोबार करते समय अतिरिक्त जांच-पड़ताल करें।  बीएसई और एनएसई ने क्रमश: 299 और 13 लिक्विड शेयरों की सूची जारी की है। 

बीएएसई के गतिहीन स्टॉक्स

बीएसई द्वारा जारी सूची में गरवारे मैरीन इंडस्ट्रीज लि., मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लि., एकाम लीजिंग एंड फाइनेंस कंपनी, मारुति सिक्योरिटी लि., बेंगलूर फोर्ट फार्म्स लि., गुजरात इन्वेस्टा लि., गोलचा ग्लोबल फाइनेंस लि., वेरटेक्स सिक्योरिटीज लि., मुनोथ फाइनेंशियल सर्विसेज लि. और इंडो एशिया फाइनेंस शामिल है। 

एनएसई की लिस्ट में ये हैं शामिल

वहीं एनएसई की ओर से जारी सूची में बीकेएम इंडस्ट्रीज, बीएसईएल इन्फ्रास्ट्रक्चर रियल्टी, क्रिएटिव आई, यूरोटेक्स इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट्स, ग्रैंड फाउंड्री, जीटीएन टेक्सटाइल्स और होटल रग्बी शामिल हैं। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन