ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपी 69000 शिक्षक भर्ती : एसटी के 1110 पद खाली, एससी अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती : एसटी के 1110 पद खाली, एससी अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1110 पद खाली रह जाएंगे। इस स्थिति में आरक्षण नियमों के अंतर्गत एसटी के इन रिक्त 1110 पदों पर...

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती : एसटी के 1110 पद खाली, एससी अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
संजोग मिश्र,प्रयागराज Thu, 21 May 2020 05:51 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1110 पद खाली रह जाएंगे। इस स्थिति में आरक्षण नियमों के अंतर्गत एसटी के इन रिक्त 1110 पदों पर अनुसूचित जाति (एससी) के अभ्यर्थियों को अवसर मिल जाएगा। यूपी में किसी भी भर्ती में ओबीसी को 27, एससी 21 व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2 प्रतिशत आरक्षण देय है। इस लिहाज से 69000 शिक्षक भर्ती में एसटी के लिए 1380 पद होते हैं। लेकिन 12 मई को घोषित रिजल्ट में एसटी के महज 270 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं।

इस लिहाज से 1110 पद खाली बचेंगे। इसका सीधा लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को मिल जाएगा और कम मेरिट वाले भी टीचरी पा जाएंगे। दरअसल 21 प्रतिशत आरक्षण के लिहाज से एससी वर्ग के कुल 14490 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा में एसी के कुल 24308 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। काफी संख्या में एससी के छात्रों ने लिखित परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल किए है। इसलिए उनका चयन सामान्य वर्ग में हो जाएगा। बचे हुए छात्रों को आरक्षित 14490 और एसटी से एससी में परवर्तित होने पर 1110 कुल 15600 पदों पर चयन का अवसर मिलेगा।

69000 Shikshak bharti 2020:गरीब सवर्ण आरक्षण न देने का लगा रहे आरोप

अनारक्षित पदों के लिए सबसे अधिक जोर-आजमाइश
69000 शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक जोर-आजमाईश अनारक्षित वर्ग की 50 प्रतिशत या 34500 सीटों पर होगी। परीक्षा में सामान्य वर्ग के 36614 और ओबीसी के 84868 अभ्यर्थी पास हैं। परीक्षा में सफल 8018 शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष 2.5 प्वाइंट के हिसाब से अधिकतम 25 अंक का लाभ गुणांक में मिलेगा। इस स्थिति में सभी 8018 शिक्षामित्रों का चयन अनारक्षित वर्ग में हो जाएगा। बची हुई 26482 सीटों पर हाई मेरिट वाले सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी जोर-आजमाईश करेंगे।

यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें जरूरी बातें

विजय शंकर मिश्र (कार्यवाहक सचिव बेसिक शिक्षा परिषद) ने कहा- 69000 भर्ती में आरक्षण उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप देय होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें