NEET PG: नीट पीजी की परीक्षा फीस में 33% बढ़ोतरी

दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा के शुल्क में लगभग 33 फीसदी का इजाफा किया गया है। इसे लेकर डॉक्टरों ने रोष जताया है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के...

offline
NEET PG: नीट पीजी की परीक्षा फीस में 33% बढ़ोतरी
Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता , नई दिल्ली
Sat, 27 Feb 2021 8:56 AM

दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए होने वाली नीट पीजी परीक्षा के शुल्क में लगभग 33 फीसदी का इजाफा किया गया है। इसे लेकर डॉक्टरों ने रोष जताया है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सदस्यों और कई अन्य डॉक्टर संगठनों ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा की बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अभी परीक्षा शुल्क 5,015 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 3,835 रुपये फीस रखी गई है। बता दें कि पिछले साल यह परीक्षा फीस सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 3,750 रुपये और बाकी के लिए 2,750 रुपये थी।

डॉक्टरों ने गुस्सा जाहिर किया
बढ़ी फीस पर डॉक्टर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सदस्य डॉक्टर पंकज सोलंकी ने नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन (एनबीई) के निदेशक को ट्वीट कर बढ़ी फीस वापस लेने की मांग की है। वहीं, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील धुचनियां का कहना है कि परीक्षा शुल्क में भी 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि लाखों छात्र नीट पीजी की परीक्षा देते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र भी हैं, जिनके लिए परीक्षा शुल्क देना महंगा होगा। उन्होंने भी फीस वापसी की मांग की है।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
NEET PG 2021 Date NEET PG Application Date
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें