NEET PG admit card 2021 : आज जारी होंगे नीट पीजी एडमिट कार्ड, nbe.edu.in पर जाकर कर सकेंगे डाउनलोड

NEET PG admit card 2021 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) आज नीट पीजी के एडमिट कार्ड आज करेगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के लिए अयोग्य...

offline
 NEET PG admit card 2021 : आज जारी होंगे नीट पीजी एडमिट कार्ड,  nbe.edu.in पर जाकर कर सकेंगे डाउनलोड
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Mon, 12 Apr 2021 1:30 PM

NEET PG admit card 2021 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) आज नीट पीजी के एडमिट कार्ड आज करेगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के लिए अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। एनबीई ने कहा है कि परीक्षार्थियों को उनके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दे दी जाएगी। परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी। शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को दोपहर 2 बजे से साढ़े 5 बजे तक देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। 31 मई तक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। 

नीट पीजी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। जिन अभ्यर्थियों ने 30 जून 2021 को या पहले इंटर्नशिप पूरी की है वो नीटी पीजी के लिए योग्य है।

नीट पीजी में 300 मल्टीपल च्वॉइस सवाल होंगे। यह परीक्षा देशभर के 162 शहरों में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए की जाती है। इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है। 

इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। 

परीक्षा को सुचारू ढ़ंग रूप से संपन्न कराने के लिए उम्मीदवारों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
- पढ़ें परीक्षार्थियों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश-

1. एनबीई ने किसी भी इंटर-स्टेट ट्रेवल से परीक्षार्थियों को बचाने के लिए राज्य में परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है। जिससे उम्मीदवार को परीक्षा देने के लिए राज्य के बाहर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

2. उम्मीदवारों को जारी किया गया एडमिट कार्ड एक कोविड ई-पास भी होगा। ताकि उम्मीदवारों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी राज्य विभागों को इसके संबंध में सूचित कर दिया गया है।

3. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचाव के लिए सभी उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम अलग-अलग दिया है। ईमेल और एसएमएस के माध्यम से उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी होगी। रिपोर्टिंग टाइम का ध्यान रखना होगा।

4. प्रवेश के समय उम्मीदवारों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार का सामान्य तापमान से ऊपर होता है और उसमें कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें एक अलग आइसोलेशन लैब में परीक्षा देने की अनुमति होगी।

5. सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जो उम्मीदवार इसका पालन नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में पानी की बोतल, दस्ताने आदि ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी। केवल एडमिट कार्ड और प्रवेश संबंधी दस्तावेजों की अनुमति होगी।

6. बोर्ड सभी उम्मीदवारों को एक फेस शील्ड, एक फेस मास्क और 5 हैंड सैनिटाइजर पाउच से युक्त एक सेफ्टी किट प्रदान करेगा। प्रवेश और निकास के दौरान हर समय फेस शील्ड पहनना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान और जब भी परीक्षा के दौरान चेहरे की आईडी का सत्यापन किया जाता है तो फेस शील्ड उतारनी होगी।

7.  परीक्षा खत्म होने के बाद, उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर से एक-एक ग्रुप में छोड़ा जाएगा। ताकि भीड़ से बचा जाए सके। 

8. अगर किसी उम्मीदवारों को कोरोना लक्षण हैं या फिर कोरोना से संक्रमित है तो उसे परीक्षा में शामिल होने से बचने की सलाह दी जाती है।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
NEET PG Admit Card 2021 NEET PG Admit Card NEET Neet Pg
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें