NEET (UG) 2020 Admit Card: एनटीए अगले सप्ताह जारी कर सकता है नीट के एडमिट कार्ड

NEET (UG) 2020 Admit Card: राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा (NEET) यूजी 2020 के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किए जा सकते  हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल में एक नोटिस जारी कर बताया है कि...

offline
NEET (UG) 2020 Admit Card: एनटीए अगले सप्ताह जारी कर सकता है नीट के एडमिट कार्ड
Alakha Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sat, 22 Aug 2020 8:59 PM

NEET (UG) 2020 Admit Card: राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा (NEET) यूजी 2020 के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किए जा सकते  हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल में एक नोटिस जारी कर बताया है कि 13 सितंबर 2020 को होने वाली एनईईटी (यूजी) 2020 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। 

आपको बता दें कि एनटीए ने अपने एक नोटिफिकेशन में बताया था कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से 15 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। चूंकि नीट का आयोजन 16 सितंबर को होना है ऐसे में 29 अगस्त से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। यानी अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। नीट यूजी 2020 के एडमिट कार्ड एनटीए नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

एनटीए ने बताया कि एनईईटी 2020 (यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होगी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


99.07 फीसदी छात्रों को मिलेगा उनकी पसंद का परीक्षा केंद्र-
एनटीए ने बताया कि जेईई मेन (अप्रैल) का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभी तक 649223 छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 858073 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था। इतना नहीं परीक्षा केंद्र में अपनी पसंद के अनुसार सुधार करने का मोका देने पर 99.07 फीसदी छात्रों ने अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुना है। वहीं 142 उम्मीदवारों ने अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए अप्लाई किया। एनटीए इन छात्रों की रिक्वेस्ट पर भी काम कर रहा है।

 

एडमिट कार्ड में मिलेगा शहर और परीक्षा केद्र का नाम-
डमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम टाइम समेत अन्य सभी जानकारियां भी मिल जाएंगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी परीक्षा 2020 का आयोजन देश भर में 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच होने जा रहा है। 

नीट प्रवेश परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं।

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS/BDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा आयोजित होती है। 

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
NEET NEET Admit Card 2020 Neet Ug 2020 NTA NEET
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें