PRSU: कैंपस में पहली बार स्नातक की पढ़ाई, तीन नए कोर्स भी होंगे शुरू

नई शिक्षा नीति का नया आयाम देते हुए प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में पहली बार स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। नवनियुक्त कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की पहल पर नए...

offline
 PRSU: कैंपस में पहली बार स्नातक की पढ़ाई, तीन नए कोर्स भी होंगे शुरू
Saumya Tiwari अनिकेत यादव , प्रयागराज
Sat, 10 Apr 2021 8:22 PM

नई शिक्षा नीति का नया आयाम देते हुए प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में पहली बार स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी है। नवनियुक्त कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह की पहल पर नए शैक्षिक सत्र 2021-22 से नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसमें बीए के दो और बीकॉम के पाठ्यक्रम शामिल हैं। नए पाठ्यक्रम के लिए कोर्स डिजाइन शुरू हो गई है। इसे विभागीय समिति से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए डीन आर्ट्स प्रो. विवेक सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। 

कुलपति ने बताया कि स्नातक के लिए डिजाइन किए जा रहे पाठ्यक्रम च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) आधारित होंगे। पाठ्यक्रम डिजाइन होने के बाद बोर्ड ऑफ स्टडीज और कार्य परिषद में जल्द रखा जाएगा। नए पाठ्यक्रमों को यहां से मंजूरी मिलने के बाद नए सत्र में लागू किया जाएगा। 

मौजूदा सत्र में पीजी में हो रही पढ़ाई-

2016 में स्थापित पीआरएसयू से संबद्ध 637 कॉलेज हैं। इनमें प्रयागराज में 330, कौशाम्बी में 74, फतेहपुर में 73 और प्रतापगढ़ में 160 कॉलेज शामिल हैं। जबकि ये कॉलेज मुख्य रूप से यूजी पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, उनमें से कई परास्नातक पाठ्यक्रम भी चलाते हैं। अब तक विवि केवल पीजी कार्यक्रम चला रही है, जिसमें प्राचीन भारतीय इतिहास, सामाजिक कार्य, दर्शन, हिन्दी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, रक्षा और रणनीतिक अध्ययन व भूगोल के अलावा एमकॉम और एमएसडब्ल्यू शामिल हैं।

नए सत्र में दाखिले को  मई में होगा विज्ञापन-

नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए मई में विज्ञापन जारी होगा। प्रवेश समिति का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी प्रो. विवेक सिंह के नेतृत्व में बनायी गई है।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
New Education Policy Prsu
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें