ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररेलवे भर्ती 2020: 570 भर्तियां, नहीं होगी कोई परीक्षा, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन, पढ़ें 10 खास बातें

रेलवे भर्ती 2020: 570 भर्तियां, नहीं होगी कोई परीक्षा, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन, पढ़ें 10 खास बातें

पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 570 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के...

रेलवे भर्ती 2020: 570 भर्तियां, नहीं होगी कोई परीक्षा, 10वीं के मार्क्स से होगा चयन, पढ़ें 10 खास बातें
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 14 Feb 2020 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 570 पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां विभिन्न ट्रेड के लिए की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है। इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के मार्क्स व आईटीआई में प्राप्ताकों के आधार पर किया जाएगा। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

1. अप्रेंटिस, कुल पद : 570
(ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण)

इलेक्ट्रिशियन, पद : 138 (अनारक्षित : 56)
फिटर, पद : 116 (अनारक्षित : 47)
वायरमैन, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 34 (अनारक्षित : 14)
कोपा, पद : 52 (अनारक्षित : 21)
कारपेंटर, पद : 28 (अनारक्षित : 11)
पेंटर, पद : 23 (अनारक्षित : 10)
एसी मेकेनिकल, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
मशीनिस्ट, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 15 (अनारक्षित : 06)
केबल जॉइंटर, पद : 02 (अनारक्षित)
डीजल मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 12)
मेसन, पद : 26 (अनारक्षित : 10)
ब्लैकस्मिथ (फाउंड्रामैन), पद : 16 (अनारक्षित : 07)
सर्वेयर, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
ड्राफ्टमैन सिविल, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, पद : 12 (अनारक्षित : 05)
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)

2. योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

3. स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा।

4. आयु सीमा
- 03 फरवरी 2020 को न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

SSC result 2020: SSC की परीक्षाओं के परिणामों को लेकर एसएससी ने जारी किया ये अहम नोटिफिकेशन

5. आवेदन शुल्क
- 170 (100 रुपये प्रोसेसिंग फीस+ 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क) रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, एसबीआई यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
- एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को केवल पोर्टल शुल्क देना होगा।

6. चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

7. यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (https://wcr.indianrailways.gov.in) पर लॉगइन करें।  होमपेज पर इंर्पोटेंट इंफॉर्मेशन/महत्वपूर्ण सूचनाएं बॉक्स दिया गया है।
- इसमें स्क्रॉल हो रहे विज्ञापन शीर्षक 70. Notification of Bhopal Division Act Apprentice Recruitment 2019-20 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

HSSC jobs: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में 10वीं पास के लिए नौकरी, कुल 1137 पदों पर भर्ती, पढ़ें ये 5 खास बातें

8. आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपना रजिट्रेशन वेबसाइट (https://apprenticeship.gov.in) पर जाकर करें।
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपरपर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

9. खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2020

10. अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : https://wcr.indianrailways.gov.in और www.mponline.gov.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें