police.rajasthan.gov.in, Rajasthan Police Constable Recruitment 2018: एमबीसी बांसवाड़ा कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

Rajasthan mbc Banswara constable admit card 2018: राजस्थान पुलिस ने एमबीसी बांसवाड़ा डिविजन (मेवाड़ भील कोर बांसवाड़ा) में कांस्टेबल के 623 पदों की भर्ती के लिए होने जा रही लिखित परीक्षा के एडमिट...

offline
police.rajasthan.gov.in, Rajasthan Police Constable Recruitment 2018: एमबीसी बांसवाड़ा कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड
Pankaj लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Wed, 22 Aug 2018 3:27 PM

Rajasthan mbc Banswara constable admit card 2018: राजस्थान पुलिस ने एमबीसी बांसवाड़ा डिविजन (मेवाड़ भील कोर बांसवाड़ा) में कांस्टेबल के 623 पदों की भर्ती के लिए होने जा रही लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। लिखित परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित होगी। उम्मीदवार recruitment2.rajasthan.gov.in से अपनी एसएसओ आईडी लॉग-इन कर ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा नहीं देने के कारण ई-एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। 

उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण उनके ई-एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं।

यूं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
स्टेप 1-  recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
स्टेप 2- SSOID , पासवर्ड व कैप्चा कोर्ड डालकर लॉगइन करें। 
स्टेप 3- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें। 

लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड से ओएमआर बेस्ड होगी। विवेचना व तार्किक योग्यता से 30 अंक के 30 प्रश्न, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से 15 अंकों के 30 प्रश्न, राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति आदि से 30 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।  

राजस्थान पुलिस ने जुलाई में यह भर्ती निकाली थी। राज्य के ट्राइबल सब प्लान (टीएसपी) इलाकों में रहने वाले लोगों से आवेदन मंगाए गए थे। 

कुल पदों : 623 
पदों के नाम
कांस्टेबल सामान्य: 584 
कांस्टेबल ड्राइवर: 28 
कांस्टेबल बैंड: 11 

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Police.rajasthan.gov.in Rajasthan Police Constable Admit Card Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 Mbc Banswara Constable Admit Card
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें