UP: डीएलएड प्रमोशन का परिणाम अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में संभावित

डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रमोशन परिणाम अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में संभावित है। 16 सितंबर को शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला शिक्षा एवं...

offline
UP: डीएलएड प्रमोशन का परिणाम अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में संभावित
Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता , प्रयागराज
Wed, 30 Sep 2020 8:31 AM

डीएलएड प्रशिक्षुओं का प्रमोशन परिणाम अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में संभावित है। 16 सितंबर को शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से दो अक्तूबर तक प्रशिक्षुओं का ब्योरा मांगा है। 2019 बैच के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले 172685 प्रशिक्षु बिना परीक्षा दूसरे सेमेस्टर में चले जाएंगे जबकि 2018 बैच के द्वितीय सेमेस्टर के तकरीबन 70 हजार प्रशिक्षु तीसरे सेमेस्टर में पदोन्नत किए जाएंगे। इन्हें प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के आधार पर औसत अंक मिलेंगे।

बढ़ेगी परीक्षा केंद्रों की संख्या
शासन ने अक्तूबर अंत तक 2019 बैच के दूसरे व 2018 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि होगी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी चल रही है। पूर्व में जिन केंद्रों पर 500 प्रशिक्षु परीक्षा देते थे, उन केंद्रों पर 300 अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई जाएगी।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
DElED Up Deled D.El.Ed Exam Dates Up Btc Exam
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें