UPPCS 2017: पीसीएस-2017 के इंटरव्यू में आयोग बनाएगा नया रिकॉर्ड

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा में सफल 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सोमवार से शुरू होगा। खास बात यह है कि इंटरव्यू महज 15 दिन में ही पूरा होगा। आयोग इस इंटरव्यू के साथ पीसीएस मेंस में सफल...

offline
UPPCS 2017: पीसीएस-2017 के इंटरव्यू में आयोग बनाएगा नया रिकॉर्ड
Anuradha मुख्य संवाददाता** , प्रयागराज |
Mon, 16 Sep 2019 11:13 AM

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा में सफल 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सोमवार से शुरू होगा। खास बात यह है कि इंटरव्यू महज 15 दिन में ही पूरा होगा। आयोग इस इंटरव्यू के साथ पीसीएस मेंस में सफल दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सबसे कम अवधि में पूरा करने का रिकॉर्ड भी बनाएगा।

इंटरव्यू 16 से 30 सितंबर तक लगातार चलेगा। रविवार की छुट्टी में भी इंटरव्यू होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके। पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर से प्रस्तावित है। पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले आने पर इसमें चयनित वे अभ्यर्थी जो पीसीएस 2018 मेंस के लिए भी सफल हुए हैं, परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार से मुलाकात कर पीसीएस 2018 मेंस से पहले 2017 का अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग की थी। अध्यक्ष ने प्रतियोगियों को इसके लिए आश्वस्त किया था।

पीसीएस 2017 में डिप्टी कलेक्टर के 22 और डिप्टी एसपी के 90 सहित 27 प्रकार के 676 पद हैं, सर्वाधिक 114 पद नायब तहसीलदार के हैं। इनमें से जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड वन के 15 और जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी टू ग्रेड टू के छह पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। स्पष्ट है कि इंटरव्यू 655 पदों के लिए ही होंगे।

पीसीएस की पिछली पांच भर्तियों की बात करें तो 2012 को छोड़ सभी का इंटरव्यू एक माह से अधिक अवधि तक चला था। पीसीएस 2012 में 345 पद थे, मुख्य परीक्षा में सफल 976 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 10 से 28 फरवरी यानी 19 दिनों तक चला था। 21 प्रकार के 654 पदों के लिए पीसीएस 2013 का इंटरव्यू 3 फरवरी से 26 मार्च 2015 तक हुआ था तो 21 प्रकार के 579 पदों के लिए पीसीएस 2014 मेंस में सफल 1870 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू एक जुलाई से 11 अगस्त 2015 के बीच संपन्न हुआ था जबकि 27 प्रकार के 530 पदों के लिए पीसीएस 2015 मेंस में सफल 1578 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 दिसंबर 2016 से 24 फरवरी 2016 तक संपन्न हुआ था जबकि पीसीएस की पिछली यानी 2016 की भर्ती में 633 पदों के लिए 1935 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 10 दिसंबर 2018 से 24 जनवरी 2019 के बीच संपन्न हुआ था।

 

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
UPPCS UP PCS UPPSC UPPCS PRELIMS 2018
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें