ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPTET 2019: टीईटी के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां

UPTET 2019: टीईटी के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी...

UPTET 2019: टीईटी के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजSun, 19 Jan 2020 07:29 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थीं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं हैं।


सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 28 जनवरी तक सभी आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। 31 को संशोधित उत्तरमाला जारी करेंगे और 7 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। 8 जनवरी को आयोजित टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें