AUSvSL:श्रीलंका के इस गेंदबाज ने बनाया T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में रविवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने अपने कोटे के चार ओवर में 75 रन दे डाले। यह टी20 इंटरनेशनल मैच में एक गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। मैच में उनके गेंदों पर बल्लेबाजों ने सात चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने इस मामले में तुर्की के पेसर तुनाहन तुहन को पछाड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के शतक के बाद कप्तान आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवरों में दो विकेट पर 233 रन बनाए। वॉर्नर ने इस मैच में सेंचुरी लगाई। यह टी20 इंटरनैशनल में पहली सेंचुरी थी। उनके अलावा फिंच ने 64 और मैक्सवेल ने 62 रन बनाए। 

गेंद से छेड़छाड़ के प्रतिबंध के बाद और इंग्लैंड में निराशाजनक एशेज अभियान के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरे डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों पर शानदार 100 रनों की पारी खेली इसमें उन्होंने दस चौके और चार छक्के मारे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने एशेज सीरीज में 10 पारियों में कुल 95 रन बनाए थे। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें