AUS W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने लगातार 13 इंटरनैशनल मैच गंवाने के बाद AUS के खिलाफ दर्ज की जीत

एमिलिया केर के ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस तरह से...

offline
AUS W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने लगातार 13 इंटरनैशनल मैच गंवाने के बाद AUS के खिलाफ दर्ज की जीत
Namita Shukla एजेंसी , ब्रिस्बेन
Wed, 30 Sep 2020 2:59 PM

एमिलिया केर के ऑल-राउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की टीम ने इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैच गंवाने के बाद पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर दी थी।

एमिलिया ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 123 रन ही बना पाई। उनकी तरफ से एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 29  रन बनाए।  कप्तान मेग लैनिंग ने 21 रनों का योगदान दिया। इसके बाद एमिलिया ने अंतिम क्षणों में दस गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नॉटआउट 18 रन बनाए, जिससे न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की।

उनकी तरफ से एमी सैटरवेट ने सबसे ज्यादा 30 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले पिछले सात टी20 और छह वनडे इंटरनैशनल मैच जीते थे। इन दोनों टीमों के बीच अब शनिवार से ब्रिस्बेन में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 
 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
WOMENS CRICKET Australia Womens Cricket Team Aus W Vs NZ W Cricket News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें