फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदेखें विराट की बेटी की पहली झलक, भाई विकास कोहली ने शेयर किया वीडियो

देखें विराट की बेटी की पहली झलक, भाई विकास कोहली ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को पिता बन गए। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया। इस बात की जानकारी विराट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट...

देखें विराट की बेटी की पहली झलक, भाई विकास कोहली ने शेयर किया वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 11 Jan 2021 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को पिता बन गए। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया। इस बात की जानकारी विराट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी। इस मौके पर विराट के भाई विकास कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट की बेटी की पहली झलक दिख रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Kohli (@vk0681)

इससे पहले विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।''

इस मौके पर विराट की बहन भावना कोहली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट की बेटी की एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि, '' हमें स्वर्ग से एक उपहार मिला है। प्यार करने के लिए आई एक छोटी सी परी। एक सुंदर छोटी परी की बुआ बनने पर बहुत खुश हूं।''virat kohli sister insta story

उल्लेखनीय है कि कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अनुष्का शर्मा के साथ रहने के लिए पैटरनिटी लीव लेकर दिसंबर में ही स्वदेश लौट गए थे। विराट की पैटरनिटी लीव भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंजूर की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया शर्मनाक प्रदर्शन के बाद 8 विकेट से हार गई थी। टीम दूसरी पारी में महज 36 रन बना सकी थी। 

पापा विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में दी खुशखबरी, पढ़ें उनका पूरा मैसेज 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें