CSK VS DC: धवन- पृथ्वी शॉ की धमाकेदार साझेदारी से लेकर सुरेश रैना की वापसी तक, मैच की 5 बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। दिल्ली की जीत में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का बड़ा...

offline
1/6 CSK VS DC: धवन- पृथ्वी शॉ की धमाकेदार साझेदारी से लेकर सुरेश रैना की वापसी तक, मैच की 5 बड़ी बातें

धवन-शॉ ने दिल्ली को दिलाई जीत

Hemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sun, 11 Apr 2021 12:36 AM

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। दिल्ली की जीत में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का बड़ा योगदान रहा। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप हुई। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली ने 18.4 ओवर में 189 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने 85 और पृथ्वी शॉ ने 72 रन बनाए। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए लेकिन उन्हें और गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया। सीएसके की तरफ से सुरैश रैना ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और आवेश खान ने दो-दो विकेट झटके। आइए नजर डालते हैं इस मैच की पांच बड़ी बातों पर-

2/6 पृथ्वी शॉ ने खेली तूफानी पारी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने मैच जिताऊ पारी खेलकर साबित कर दिया कि वो टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को ठोस शुरूआत दिलाई। उन्होंने आउट होने से पहले टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया था। पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। वो 14वें ओवर में आउट हुए। उनका विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिया। 

3/6धवन ने फिर दिखाया दम

शिखर धवन ने आईपीएल 2020 के अपने फॉर्म को आईपीएल 2021 में भी जारी रखा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की जीत की अहम भूमिका निभााई। उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिलाई और जीत की नींव रखी। धवन ने 54 गेंद में 85 रन बनाए और टीम को जीत के बिल्कुल करीब लाएष उन्होंने अपनी पारी में  दस चौके और दो छक्के जड़े।  शारदुल ठाकुर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद पंत और स्टॉनियस ने आराम से दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई।

4/6आवेश खान की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान से शानदार गेंदबाजी की। आवेश खान ने दूसरे ही ओवर में फाफ डु प्लेसी को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। आवेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। आवेश ने धोनी को बोल्ड किया।

5/6सुरेश रैना की शानदार वापसी

सुरेश रैना ने आईपीएल 2021 में शानदार वापसी की। पिछले साल आईपीएल में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किल परिस्थतियों से निकाला। जब वो खेलने आए तब सीएसके के 7 रन पर दो विकेट आउट हो गए थे। सुरेश रैना के 36 गेंद में 54 रन बनाए। उन्होंने मोईन अली और फिर अंबाती रायडू के साथ अहम पार्टनरशिप की। तेजी से रन चुराने की कोशिश में वो रन आउट हुए। उन्होंने सीएसके का एक छोर संभाले रखा।

6/6सैम करन की तूफानी पारी

सैम करन ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में शानदार पारी खेली थी। उन्हें ये सिलसिला यहां भी जारी रखा। उन्होंने सीएसके के लिए आखिरी समय में तेजी से रन जुटाए। सैम करन ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 15 गेंद में तेजी से 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। उनकी तूफानी पारी की बदौलत सीएसके ने आखिरी पांच ओवरों में 52 रन बनाए।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Rishabh Pant Mahendra Singh Dhoni Delhi Capitals Chennai Super Kings
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें