हाथरस में हुई गैंगरेप ने क्रूरता की हदें पार की, उम्मीद है दोषियों को सजा मिलेगी: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को 'क्रूरता की हदें पार करने वाला बताते हुए मंगलवार को उम्मीद जताई कि पीड़िता के साथ न्याय होगा। हाथरस में सामूहिक...

offline
हाथरस में हुई गैंगरेप ने क्रूरता की हदें पार की, उम्मीद है दोषियों को सजा मिलेगी: विराट कोहली
Rakesh Kumar लाइव हिंदुस्तान टीम , अबुधाबी
Tue, 29 Sep 2020 7:51 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म को 'क्रूरता की हदें पार करने वाला बताते हुए मंगलवार को उम्मीद जताई कि पीड़िता के साथ न्याय होगा। हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यूएई में आईपीएल खेल रहे कोहली ट्वीट किया, ''हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय और क्रूरता की हद से परे है। आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी।"

पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार (28 सितंबर) सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए उसे दिल्ली भेजा गया था। इससे पहले हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गई थी और कट गई थी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Virat Kohli Uttar Pradesh
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें