पीठ दर्द के बावजूद खेलकर मैं खुद और टीम के साथ गलत कर रहा थाः हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पांड्या सफल सर्जरी के बाद इन दिनों रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। हार्दिक ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में बसा...

offline
पीठ दर्द के बावजूद खेलकर मैं खुद और टीम के साथ गलत कर रहा थाः हार्दिक पांड्या
Namita नई दिल्ली , एजेंसी
Tue, 10 Dec 2019 3:35 PM

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पांड्या सफल सर्जरी के बाद इन दिनों रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। हार्दिक ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में बसा है और वो खुद को इससे ज्यादा दूर नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि वो अब मैदान पर फिर से वापसी करने के लिए मानिसक रूप से फिट होना चाहते हैं। 

टीम से दूर रहकर खुद को हार्दिक को भी अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें अभी संयम रखने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने साथ और भारतीय टीम के साथ भी अन्याय कर रहे थे। हार्दिक ने कहा, 'मैं काफी दिनों से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुझे सर्जरी न करानी पड़े। इसके लिए मैंने हर वो कोशिश की, जो कर सकता था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने महसूस किया कि मैं अपना 100 फीसदी प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था।'

विंडीज कोच बोले- वानखेड़े पर कीरोन पोलार्ड का IPL अनुभव आएगा काम 

INDvsWI, 3rd T20I: मुंबई टी-20 के लिए फिट नहीं विंडीज का यह ऑलराउंडर

'मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं'

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी उस पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पा रहा था, जितना खेल सकता था और इसकी वजह चोट थी। इसका मतलब ये भी था कि मैं अपने और अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहा था। इसके बाद ही मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।' हार्दिक ने आगे कहा, 'ईमानदारी से कहूं, तो अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम अच्छा काम कर रहे हैं। सर्जरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता। इसलिए मैं पूरी एहतियात बरत रहा हूं।' पांड्या ने कहा, 'पिछले चार-पांच सालों से खेलते हुए मैंने ये पाया है कि आप चोटिल नहीं होना चाहते हैं फिर भी आप चोटिल हो जाते हैं। ये खिलाड़ी के जीवन का एक हिस्सा है। आप ये दावा नहीं कर सकते कि चोटिल नहीं होंगे। इसलिए अब मैं मजबूत होकर वापसी करना चाहता हूं।'

'वापसी करना आसान नहीं है'

ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक चोट से वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस समय वो मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं। हार्दिक ने कहा, 'ये शांत लग सकता है, लेकिन वापसी करना आसान नहीं है। हां, हम सभी को प्रेरणा मिलती है, लेकिन आपको ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप गलत रास्ते पर न जाएं। आप खुद से सवाल न करें। आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। मैं इन सब चीजों को पीछे छोड़ने की कोशिश करता हूं और सकारात्मक रहता हूं। अब मैं ये समझ चुका हूं कि वापसी मेरे लिए सही है और यह मुझे मजबूत बनाती है।' उन्होंने साथ ही कहा, 'शारीरिक रूप से मैं वापसी कर सकता हूं। लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ होना अहम है। ईमानदार होने के कारण मेरे जीवन में बहुत-सी चीजें हुई हैं और मैं अब मानसिक रूप से बहुत मजबूत हो गया हूं।'

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Hardik Pandya Hardik Pandya News India National Cricket Team India Vs West Indies
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें