IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छी खबर, अगले मैच के लिए अंबाती रायडु और ड्वेन ब्रावो फिट

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (2020) का अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। यूएई पहुंचते ही इस फ्रेंचाइजी को कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है। टीम...

offline
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छी खबर, अगले मैच के लिए अंबाती रायडु और ड्वेन ब्रावो फिट
Rakesh Kumar लाइव हिंदुस्तान टीम , नई दिल्ली
Tue, 29 Sep 2020 11:47 PM

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (2020) का अभी तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। यूएई पहुंचते ही इस फ्रेंचाइजी को कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है। टीम को पहला झटका उस वक्त लगा, जब 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद टीम के दो बेहद अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए किसी सदमे से कम नहीं था।

तमाम तकलीफों के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबुधाबी में खेले गए आईपीएल के उद्घाटन मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी शानदार शुरुआत की। 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे अंबाती रायडु ने इस जीत में बेहद अहम भूमिका निभाते हुए 48 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बाद हैमस्ट्रिंग की वजह से रायडु अगले दो मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिए गए। इन दोनों ही मैच में चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा।

संजू सैमसन को अगर मौका मिला होता, तो वो 2019 वर्ल्ड कप जिता देते'

दोनों ही मौकों पर चेन्नई दबाव को झेलने में नाकाम रही और लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई। पहले राजस्थान रॉयल्स के हाथों उसे 16 रनों से हार झेलनी पड़ी। फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों से धोनी की टीम को शिकस्त दी। आईपीएल में लगातार बेहतर करने वाली सीएसके फिलहाल कठिन दौर से गुजर रही है। हालांकि, रायडु के टीम में लौटने के बाद अब उनकी ये परेशानी कम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके के अगले मैच में अंबाती रायडु के साथ ही ड्वेन ब्रावो टीम के प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं।

सीएसके के सीईओ के.एस. विश्वनाथन ने सोमवार को स्पोर्ट्स स्टार को बताया, "रायडु हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अगले मैच में खेलेंगे। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने बिना किसी परेशानी के दौड़ लगाई और नेट पर बल्लेबाजी की।" इसके साथ ही सीएसके सीईओ ने बताया कि ब्रावो भी जांघ की चोट से उबर चुके है, जिसकी वजह से वे गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, "उन्होंने नेट पर अच्छे से गेंदबाजी की। हमने पहले भी मुश्किलों को पीछे छोड़ा है। इस बार भी हम यही करेंगे।"

IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी से बराबरी पर खुलकर बोले संजू सैमसन, जानिए क्या कुछ कहा

टूर्नामेंट की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 सितंबर को चेन्नई को आईपीएल में दूसरी हार मिली थी। इस टीम ने अपना एकमात्र मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीता है जो कि आईपीएल 13 का उद्घाटन मैच भी था। गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम को हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Ambati Rayudu Dwayne Bravo Chennai Super Kings IPL 2020
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें