IPL 2020: क्रिस जॉर्डन ने क्यों कहा, डेथ ओवरों में बॉलिंग के लिए सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत जरूरी

इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन का मानना है कि डैथ ओवरों का दबाव झेलने के लिए गेंदबाज में हास्य की समझ होना जरूरी है । डैथ ओवरों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जोर्डन दिल्ली...

offline
IPL 2020: क्रिस जॉर्डन ने क्यों कहा, डेथ ओवरों में बॉलिंग के लिए सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत जरूरी
Rakesh Kumar भाषा , नई दिल्ली
Tue, 29 Sep 2020 7:35 PM

इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन का मानना है कि डैथ ओवरों का दबाव झेलने के लिए गेंदबाज में हास्य की समझ होना जरूरी है । डैथ ओवरों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जोर्डन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में महंगे साबित हुए थे और एक ओवर में 30 रन दे डाले थे।

इसके एक सप्ताह बाद पंजाब के ही शेल्डन कोटरेल के ओवर में राहुल तेवतिया ने पांच छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स को चमत्कारिक जीत दिलाई।
जोर्डन ने कहा, ''शेल्डन के साथ जो हुआ, वह किसी के भी साथ हो सकता है। डैथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए हंसी मजाक जरूरी है क्योंकि आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हिटर्स के सामने गेंद डाल रहे होते हैं।"

IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी से बराबरी पर खुलकर बोले संजू सैमसन, जानिए क्या कुछ कहा

उन्होंने कहा, ''उस समय हर बल्लेबाज छक्के लगाना चाहता है। ऐसे में गेंदबाज का शांत बने रहना जरूरी है। उसे अपने काम पर फोकस करना चाहिए और मैं इसी सोच के साथ गेंद डालता हूं।"

जोर्डन ने कहा, ''इस प्रारूप में बल्लेबाज अविश्वसनीय शॉट लगा जाते हैं। ऐसे में हंसी मजाक से ही आप तनाव से मुक्त रह सकते हैं। हम लोग वैसे भी ऐसे दौर में जी रहे हैं (कोरोना महामारी के कारण) कि मैदान पर खेलने का मौका मिलना ही एक वरदान है।"

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Chris Jordan Kings XI Punjab IPL 2020 IPL
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें