IPL 2020: मिशेल मार्श की स्कैन रिपोर्ट UAE में खोई, चोट की गंभीरता को लेकर अंधेरे में क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर मिशेल मार्श रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टीम के पहले मैच में टखने में चोट के कारण बीते 23 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी...

offline
IPL 2020: मिशेल मार्श की स्कैन रिपोर्ट UAE में खोई, चोट की गंभीरता को लेकर अंधेरे में क्रिकेटर
Rakesh Kumar लाइव हिंदुस्तान टीम , नई दिल्ली
Tue, 29 Sep 2020 5:00 PM

ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर मिशेल मार्श रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टीम के पहले मैच में टखने में चोट के कारण बीते 23 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मार्श के विकल्प के दौरान पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को चुना गया था और वे अब यूएई में सनराइजर्स की टीम से जुड़ भी गए हैं।

सनराइजर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि करते हुए कहा था, ''मिशेल मार्श चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द उबरने की कामना करते हैं। आईपीएल 2020 में जेसन होल्डर उनकी जगह लेंगे।" इंग्लैंड से आईपीएल टूर्नामेंट के लिए सीधे यूएई आने के बाद चोटिल मार्श को वापस घर लौटना पड़ा।

IPL 2020: जीत के बाद भी टीम की इस बात से नाराज दिखे RCB के कप्तान विराट कोहली

दूसरी ओर खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान लगी चोट की गंभीरता से अनभिज्ञ हैं क्योंकि यूएई में हुए उनके दाहिने टखने की स्कैन रिपोर्ट खो गई। मार्श ने मंगलवार को बताया, ''हम वास्तव में नहीं जानते हैं कि यूएई में स्कैन रिपोर्ट के साथ क्या हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अभी तक वह नहीं मिला। ऐसे में यह अजीब स्थिति है।" मार्श अभी पर्थ के होटल में 14 दिनों के पृथकवास पर है।

IPL 2020: एबी डिविलियर्स की एक बात पर वॉशिंगटन सुंदर ने जताई हैरानी

उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि मंजूरी मिलने पर मैं इस सप्ताह एक और स्कैन करा पाउंगा जिससे बहुत कुछ स्पष्ट होगा।" उन्होंने कहा, ''यह काफी निराश करने वाला और दुर्भाग्यशाली था। इस तरह से गेंद को पकड़ने के लिए मैंने अपने करियर में हजारों बार डाइव लगाई है।"

कब और कैस लगी मिशेल मार्श को चोट
मार्श बीते 21 सितंबर को सनराइजर्स के पहले मैच में आरसीबी की पारी का पाचवां ओवर फेंकने आए थे। यह 28 साल का गेंदबाज हालांकि चार ही गेंद फेंक पाया क्योंकि अपनी दूसरी गेंद पर आरोन फिंच का ड्राइव रोकने के दौरान उनका दायां टखना मुड़ गया। वह इसके बाद सिर्फ दो और गेंद फेंक सके और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। मार्श बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन साफ दिख रहा था कि उन्हें खड़े होने में भी परेशानी हो रही है। यह दूसरा मौका है जब मार्श चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वह 2017 में भी कंधे की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

(इनपुट भाषा से भी)

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Mitchell Marsh IPL 2020 IPL
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें