IPL: राजस्थान रॉयल्स को हार से बचाने वाले राहुल तेवतिया ने कहा था, अपने हक के लिए लड़ेंगे

राहुल तेवतिया ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में खुद अपने लिये दाद चाही थी जो उन्हें इस सत्र में खुद ब खुद मिल गई। राजस्थान रॉयल्स को हार की कगार पर पहुंचने के बाद चमत्कारिक जीत दिलाने वाले...

offline
IPL: राजस्थान रॉयल्स को हार से बचाने वाले राहुल तेवतिया ने कहा था, अपने हक के लिए लड़ेंगे
Rakesh Kumar भाषा , नई दिल्ली
Tue, 29 Sep 2020 5:59 PM

राहुल तेवतिया ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में खुद अपने लिये दाद चाही थी जो उन्हें इस सत्र में खुद ब खुद मिल गई। राजस्थान रॉयल्स को हार की कगार पर पहुंचने के बाद चमत्कारिक जीत दिलाने वाले तेवतिया का पिछले साल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले तेवतिया ने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से कहा था कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में उन्होंने भी चार कैच लपके हैं।

मैच के बाद पोंटिंग ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात खत्म कर चुके थे जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत, शिखर धवन, कोलिन इंगराम और गेंदबाजों की तारीफ की थी। तेवतिया ने उन्हें रोककर यह बात कही जिसके बाद पोंटिंग ने मजाकिया अंदाज में पूरी टीम से कहा, ''तेवतिया ने मैच में चार कैच लिए और वह चाहता है कि उसकी तारीफ हो।"

इसके बाद अक्षर पटेल ने तेवतिया से कहा कि अपने मुंह से खुद के लिये कौन ऐसा कहता है जिस पर तेवतिया का जवाब था, ''अपने हक के लिए लड़ेंगे।" इस साल हालांकि उन्हें ऐसा कुछ करना नहीं पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शेल्डन कोटरेल के डाले 18वें ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया। और शायद अपने करियर का भी।

IPL 2020: राहुल तेवतिया की धुआंधार बैटिंग के बाद राजस्थान रॉयल्स ने बदला अपना ट्विटर बायो

गौरतलब है कि राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 27 सितंबर को शारजाह में मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का अपना 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था। उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे। बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे।

राहुल तेवतिया के लिए हर्षा भोगले ने किया था ट्वीट, सचिन तेंदुलकर ने ऐसे कर दिया ट्रोल

ऐसे में तेवेतिया (31 गेंदों पर 53 रन, सात छक्के) ने शेल्डन कोटरेल के पारी के 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिए। नए बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर (तीन गेंद पर नाबाद 13) ने मोहम्मद शमी पर लगातार दो छक्के लगाये जबकि तेवतिया ने इसी ओवर में एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। रॉयल्स ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसने अंतिम पांच ओवरों में 86 रन बनाए।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Rahul Tewatia Ricky Ponting IPL 2020 IPL
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें