IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार से खिलाड़ियों को छूट देने की मांग नहीं करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत से उड़ानों पर लगाए सरकार के यात्रा बैन से वह छूट नहीं मांगेगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) के साथ मिलकर सुनिश्चित करेगा कि देश के खिलाड़ी...

offline
IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार से खिलाड़ियों को छूट देने की मांग नहीं करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
Mohan Kumar एजेंसी , मेलबर्न
Tue, 4 May 2021 7:20 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने मंगलवार को कहा कि भारत से उड़ानों पर लगाए सरकार के यात्रा बैन से वह छूट नहीं मांगेगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) के साथ मिलकर सुनिश्चित करेगा कि देश के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के निलंबन के बाद सुरक्षित स्वदेश लौट सकें। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड संक्रमण के कई मामले आने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद सीए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ(एसीए) ने संयुक्त बयान में कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाएंगे।

स्टार इंडिया ने IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले का किया समर्थन

संयुक्त बयान में कहा गया कि सीए और सीएसए कम से कम 15 मई तक भारत से यात्रा रोकने के ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं और कोई छूट नहीं मांगेंगे। बयान के अनुसार, 'सीए बीसीसीआई के सीधे संपर्क में हैं और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोचों, मैच अधिकारियों और कमेंटेटरों की ऑस्ट्रेलिया में वापसी सुनिश्चित करने के लिए योजना पर काम कर रहे हैं।'

IPL स्थगित होने के बाद यूएई में आयोजित किया जा सकता है टी-20 विश्व कप

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा है कि बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों की स्वदेश वापसी का तरीका ढूंढ लेगा। सीए ने प्रयास और सहयोग के लिए भारतीय बोर्ड को धन्यवाद दिया। बयान में कहा गया कि सीए और एसीए समझते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का बीसीसीआई का फैसला सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में सभी प्रतिभागियों की सुरक्षित वापसी के प्रयास और सहयोग के लिए सीए और एसीए बीसीसीआई को धन्यवाद देते हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Cricket Australia Cricket Cricket News Hindi Cricket News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें