IPL 2021: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। एमसीए ने एपेक्स काउंसिल के सदस्यों को कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट का...

offline
Hemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sat, 10 Apr 2021 3:26 PM

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। एमसीए ने एपेक्स काउंसिल के सदस्यों को कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट का सार्टिफिकेट लाने को कहा है। मुंबई में कोरोना के कहर के देखते हुए ये फैसला लिया गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 10 मैच होने हैं। मुंबई में आईपीएल 14 का पहला मैच शनिवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

एमसीए सचिव संजय नाइक ने सभी सदस्यों को एक नोट में लिखा कि डियर एपेक्स काउंसिल के सदस्य, बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक, जो सभी अधिकारी आईपीएल मैचों में हिस्सा लेंगें, उन्हें मैच शुरू होने से निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी। यह रिपोर्ट मैच से 48 घंटे की समय सीमा के भीतर होनी चाहिए। जिन लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया है, उनके लिए भी ये परीक्षण अनिवार्य होगा। प्रत्येक मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश के समय रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

आईपीएल शुरू होने से पहले वानखेड़े स्टेडियम में 10 ग्राउंड मैन कोविड पॉजिटिव निकले थे, लेकिन उनमें से अधिकांश की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव थी। महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड में मुंबई समेत अन्य शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगाया है। शुक्रवार को मुंबई में 9 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटव केस आए। पांच लाख से अधिक लोग अभी तक मुंबई में कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं और इसकी वजह से 11,909 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, जानिए क्या है वजह

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट

IPL 2021 Covid 19 Negative Report Wankhede Stadium In Mumbai Mumbai
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें