IPL 2021: एक साल के गैप के बाद खेले सुरेश रैना की CSK की तरफ से जोरदार वापसी, जड़ी तूफानी फिफ्टी

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच घमासान जारी है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी,...

offline
IPL 2021: एक साल के गैप के बाद खेले सुरेश रैना की CSK की तरफ से जोरदार वापसी, जड़ी तूफानी फिफ्टी
Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sat, 10 Apr 2021 8:53 PM

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच घमासान जारी है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिससे चेन्नई को बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस को 7 रनों के स्कोर पर ही खो दिया। यहां से टीम को दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने संभाला, जो पूरे एक साल के गैप के बाद आईपीएल में अपना पहला मैच रहे थे। उन्होंने न सिर्फ टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला, बल्कि ऐसी जगह पर ला खड़ा किया है, जहां से टीम एक अच्छे टोटल की तरफ देख सकती है।

चैन्नई के खिलाफ मैदान पर उतरते ही खास क्लब में शामिल हुए रहाणे-अमित

उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपनी पारी में 36 गेंदों पर 54 रन बना दिए हैं। इसमें तीन चौके और 4 बेहतरीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने शुरुआती 2 विकेट 7 रनों के स्कोर पर ही गिर जाने के बाद तीसरे विकेट के लिए मोईन अली के साथ 53 और फिर अंबाती रायुडू के संग चौथे विकेट के लिए 63 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस समय 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 135-4 है।

रैना ने अगर इसी फॉर्म को बरकरार रखा तो उनके पास इस मैच में शतक लगाने का भी बेहतरीन मौका है। खास बात यह है कि रैना ने पहली बार किसी आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में फिफ्टी जड़ने का भी कारनामा किया है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अब तक तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और आवेश खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट हासिल किया है। इस मैच में सीनियर स्पिनर आर अश्विन काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने चार ओवरों में 47 रन लुटा दिए और एक विकेट ही हासिल कर पाए।

'गुरू vs चेला, बहुत मजा आएगा', धोनी-पंत पर शास्त्री का ट्वीट वायरल

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Suresh Raina Cricket Cricket News Hindi Cricket News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें