IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ ने बताया, 2 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद कैसे बरत रहे हैं सावधानियां

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद टीम फ्रेंचाइजी क्या सावधानिया बरत रही हैं। केकेआर को दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप...

offline
IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ ने बताया, 2 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद कैसे बरत रहे हैं सावधानियां
Hemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम , नई दिल्ली
Wed, 5 May 2021 6:52 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद टीम फ्रेंचाइजी क्या सावधानिया बरत रही हैं। केकेआर को दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॉरियर की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला मैच स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से तीन कोविड 19 के मामले सामने आए। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ियों अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा है।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बताया कि दो खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद सभी खिलाड़ियों को अलग रहने को कहा गया है। खिलाड़ियों को कठिन क्वारंटाइन में रखा गया है। स्टॉफ से उनका संपर्क ना हो सके। इसके लिए नॉक एंड ड्रॉप सर्विस शुरू की गई है। विकी मैसूर ने इंडिया टूडे से बातचीत में कहा कि जब 48 घंटे पहले हमें संदीप और वरुण के बारे में पता चला तो दुर्भाग्यवश हम आईपीएल 2021 के कैंप में सबसे पहले पॉजिटिव केस सामने आने वालों में थे। इसके बाद आईपीएल के कहने से पहले हमने क्वारंटाइन में जाने का फैसला किया। एक कमरे में हम चार और पांच लोग बैककर मीटिंग कर रहे थे, जब ये खबर मिली तो मैंने तुरंत कहा हम इसी मीटिंग को छोड़ रहे हैं और अपने कमरों में जा रहे हैं।

IPL 2021: ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने से पहले मालदीव जा सकते हैं आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद हमने सभी को अपने कमरो में जाने का निर्देश दिया। हमने अपनी मर्जी से 6 दिन कठिन क्वारंटाइन में रहने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि कोई भी कमरे से बाहर नहीं निकलता है और ना ही कोई किसी के कमर में आता है। हमारी टीम के मैनेजर में नॉक एवं ड्रॉप सेवा शुरू की। भोजन देने के लिए डिस्पोजेबल बैग कंटेनरों का उपयोग किया जा रहा है। टीन के हर खिलाड़ी और स्टॉफ का हर दिन कोविड 19 टेस्ट हो रहा है और शरीर का तापमान चैक किया जा रहा है। हमने हर किसी को आइसोलेट कर दिया है। बिस्तर पर जाने से पहले सबका टेस्ट किया जाता है और सुबह हमारे पास रिपोर्ट आती है।  

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
IPL 2021 Kolkata Knight Riders CEO Venky Mysore Kolkata Knight Riders Venky Mysore
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें