IPL 2021: माइकल वॉन ने आईपीएल स्थगित करने के फैसले का किया समर्थन, बोले- अब इस काम पर होना चाहिए फोकस

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई के आईपीएल 2021 को स्थगित करने के फैसले का सपोर्ट किया। आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला...

offline
Hemraj Chauhan लाइव हिंदुस्तान टीम , नई दिल्ली
Wed, 5 May 2021 7:51 AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई के आईपीएल 2021 को स्थगित करने के फैसले का सपोर्ट किया। आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रही टीमों के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया। भारत इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। वान ने आईपीएल 2021 में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई और उम्मीद जताई कि वो सभी सुरक्षित घर लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने भारत में कोराना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत से विमान सेवा निलंबित कर दी हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय आईपीएल 14 में हिस्सा लेने के लिए भारत में रुके हुए हैं। माइकन वॉन ने ट्वीट किया कि आईपीएल को स्‍थगित करने का फैसला बहुत समझदारी भरा लगा। अब बबल के अंदर मामले आने लगे तो उनके पास कोई विकल्‍प नहीं बचा था। उम्‍मीद है कि भारत में सभी लोग सुरक्षित रहें और विदेशी खिलाड़‍ियों को अपने परिवार में पहुंचने का रास्‍ता मिले। 

बीसीसीई ने भी पहले भी कहा था कि वो सभी खिलाड़ियों का सुरक्षित घर लौटना सुनिश्चचित करेगी। आईपीएल 2021 को स्थगित करने के फैसले के बाद उसने ये बात दोहराई है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस समय भारत में आईपीएल 14 में हिस्सा लेने के रुके हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत यात्रा पर बैन लगाया है।

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ ने बताया, 2 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद कैसे बरत रहे हैं सावधानियां

गौरतलब है कि केकेआर को दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॉरियर की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला मैच स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से तीन कोविड 19 के मामले सामने आए। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ियों अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा है। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट

IPL 2021 IPL 14 Michael Vaughan Covid 19
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें