IPL 2021: रोहित शर्मा ने RCB के खिलाफ पहने खास जूते, लोग जमकर कर रहे तारीफ

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वैसे तो शांत स्वभाव के हैं, लेकिन मैदान पर उनका बल्ला काफी बोलता है। रोहित ने अपने इसी अंदाज को कायम रखते हुए मौजूदा आईपीएल 2021 सीजन...

offline
IPL 2021: रोहित शर्मा ने RCB के खिलाफ पहने खास जूते, लोग जमकर कर रहे तारीफ
Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sat, 10 Apr 2021 5:53 PM

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वैसे तो शांत स्वभाव के हैं, लेकिन मैदान पर उनका बल्ला काफी बोलता है। रोहित ने अपने इसी अंदाज को कायम रखते हुए मौजूदा आईपीएल 2021 सीजन में ग्रेट वन-हॉर्नड राइनोसोर्स या भारतीय राइनो को बचाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनोखा तरीका अपनाया है। दरअसल रोहित कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इस सीजन के पहले आइपीएल मुकाबले में खास तरीके से डिजाइन जूते पहन कर खेलने उतरे, जिसमें ग्रेट वन-हॉर्नड राइनोसोर्स या भारतीय राइनो जैसी लुप्तप्राय प्रजातियों को दर्शाया गया है, जिन्हें बचाने की बात रोहित हमेशा करते हैं।

IPL 2021: विराट कोहली ने हर्षल पटेल की जमकर की तारीफ, बोले- डेथ ओवरों में बॉलिंग की समस्या का निकला समाधान

उनके जूतों पर एक खास कला के माध्यम से भारतीय राइनो छपे हुए थे और साथ ही लिखा था कि 'सेव द राइनो।' यकीनन उनकी इस पहल से अधिक से अधिक लोग इस बारे में शिक्षित होंगे और विलुप्त होने वाली प्रजातियों को बचाने की दिशा में किए जा रहे उनके प्रयासों को और बल मिलेगा। रोहित ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक फोटो शेयर करते हुए इस बारे में कहा, 'कल जब मैं मैदान पर गया तो यह मेरे लिए सिर्फ एक मैच नहीं था, बल्कि मैच से कहीं ज्यादा था। क्रिकेट खेलना मेरा सपना रहा है और इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने में मदद करना भी एक ऐसा कारण है जिस पर हम सभी को काम करने की जरूरत है और मेरे लिए मेरे दिल के करीब राइनो प्रजाति को विलुप्त होने से बचाने के मकसद के साथ मैदान पर जाना बेहद खास था।'

IPL 2021, CSK vs DC: कुछ ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

इस मैच में टॉस हारकर मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की 49 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक सीमित रखने में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अहम भूमिका निभाई और पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने एबी डिविलियर्स (48) और ग्लेन मैक्सवेल (39) की पारियों के दम पर 160 रनों के लक्ष्य को मैच की आखिरी बॉल पर हासिल किया। इसी के साथ मुंबई की टीम को एक बार टूर्नामेंट के आगाज मैच में हार का सामना करना पड़ा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Rohit Sharma Rohit Rhinos Mumbai Indians MI
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें