IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद अब सट्टेबाजी की आशंका, दिल्ली में पकड़े गए दो सटोरिए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई(एसीयू) के प्रमुख शब्बीर हुसैन शेखदम खंडवावाला ने आशंका जताई है कि हाल ही में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अरुण जेटली...

offline
IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद अब सट्टेबाजी की आशंका, दिल्ली में पकड़े गए दो सटोरिए
Mohan Kumar एजेंसी , नई दिल्ली
Wed, 5 May 2021 11:28 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई(एसीयू) के प्रमुख शब्बीर हुसैन शेखदम खंडवावाला ने आशंका जताई है कि हाल ही में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अरुण जेटली क्रिकेट मैदान में खेले गए मैचों में कथित सटोरियो को एक सफाई कर्मचारी 'पिच-सिडिंग' के जरिए मदद कर रहा था। पिच-सिडिंग की मदद से गेंद-दर-गेंद सट्टेबाजी की जाती है। इसमें मैच और टेलीविजन पर उसके प्रसारण के बीच लगने वाले समय का सट्टेबाज फायदा उठाते हैं। मैदान में मौजूद व्यक्ति सट्टेबाजों को टेलीविजन पर प्रसारण से कुछ पल पहले ही अगली गेंद के नतीजे की जानकारी दे देता है।

'IPL 2021 स्थगित होने का टी-20 विश्व कप के आयोजन पर नहीं पड़ेगा कोई असर'

गुजरात पुलिस के इस पूर्व महानिदेशक ने बुधवार को पीटीआई से कहा, 'एसीयू के एक अधिकारी ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा और उसका विवरण दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। वह संदिग्ध अपराधी हालांकि अपने दोनों मोबाइल फोन को छोड़कर भागने में कामयाब रहा। एसीयू ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।' उन्होंने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस के शुक्रगुजार हैं कि एसीयू की जानकारी पर उन्होंने एक अन्य मामले में कोटला से दो लोगों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने दो मई को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान नकली पहचान पत्र के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था।'

अपने देश वापस लौटे इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी, इन 3 को करना होगा इंतजार

हुसैन ने कहा, 'दो अलग-अलग दिनों में ये लोग कोटला पहुंचने में कामयाब रहे। जो वहां से भागने में सफल रहा वह सफाई कर्मचारी बनकर आया था। हमारे पास हालांकि उसका सारा विवरण है, क्योंकि वह टूर्नामेंट के लिए काम कर रहा था। उसका आधार कार्ड विवरण दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।' एसीयू प्रमुख ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि एक-दो दिन में उसे भी दबोच लिया जाएगा। वह सौ या कुछ हजार रुपये के लिए काम करने वाला छोटा मोहरा होगा। हुसैन हालांकि इस बात से सहमत थे कि निचले स्तर के कर्मचारियों का उपयोग बड़े गिरोह के द्वारा किया जा सकता है, क्योंकि कोविड-19 के कारण लागू जैव-सुरक्षित उपायों को देखते हुए बाहर के किसी व्यक्ति की होटलों तक कोई पहुंच नहीं है।'

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Delhi Betting Bookies Bcci
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें